नई दिल्ली। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को 2017-18 के लिए क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। इस पॉलिसी में RBI ने रेपो रेट को 6.25 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखा है। हालांकि रिवर्स रेपो रेट को बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अर्थशास्त्री पहले से ही रेपो रेट में कमी नहीं होने का अनुमान लगा रहे थे। आरबीआई ने कहा कि सरकार अतिरिक्त लिक्विडिटी को सिस्टम से निकालने के लिए स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी की संभावना पर विचार कर रही है।
क्यों नहीं किया बदलाव
- आरबीआई की एक परेशानी महंगाई दर में बढ़ोत्तरी होना है। थोक महंगाई दर 39 महीने के उच्चतम स्तर पर है। यह फरवरी में 6.55 फीसदी पर थी, जबकि खुदरा भी 3.65% पर पहुंच गई है। गर्मियों में यह और भी बढ़ सकती है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का कहना है कि महंगाई के मद्देनजर एमपीसी ने पॉलिसी को लेकर न्यूट्रल नजरिया रखने का फैसला किया है।
पॉलिसी की मुख्य बातें
- रेपो रेट 6.25 फीसदी के स्तर पर बरकरार
- रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी किया
- CRR 4 फीसदी पर बरकरार
- मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट को घटाकर 6.50 फीसदी किया
- RBI ने LAF को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है। इससे बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी।
सितंबर में महंगाई 4.5 फीसदी रहने का अनुमान
- रिजर्व बैंक ने अप्रैल से सितंबर के लिए 4.5 फीसदी महंगाई रहने का अनुमान लगाया है। आरबीआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018 जीवीए ग्रोथ 6.7 फीसदी के मुकाबले 7.4 फीसदी रहेगा। एमपीसी का पूरा ब्योरा 20 अप्रैल को जारी होगा।
क्या बोले RBI गवर्नर उर्जित पटेल
- RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने पॉलिसी जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के कई संकेत दिख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी के इफेक्ट से महंगाई बढ़ने का रिस्क है। साथ ही, महंगाई पर मानसून का भी असर दिख सकता है। इस अनिश्चितता को देखते हुए रेट में कटौती नहीं की गई है।
अनुमान के मुताबिक रहा RBI का फैसला
- एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरूआ ने कहा कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को यथावत रखने का अनुमान लगाया था।
- कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष उदय कोटक ने कहा था कि मुझे लगता है कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को बरकरार रखेगा।