Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक और बैंक में करोड़ों का घोटाला आया सामने, RBI लगा चुका है प्रतिबंध, 1 लाख ग्राहक परेशान

एक और बैंक में करोड़ों का घोटाला आया सामने, RBI लगा चुका है प्रतिबंध, 1 लाख ग्राहक परेशान

पीएमसी बैंक घोटाले के बाद एक और को-ऑपरेटिव बैंक का घोटाला सामने आया है। पुणे मुख्यालय वाले शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक लिमिटेड के कामकाज में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।

Written by: India TV Business Desk
Updated : October 13, 2019 18:56 IST
Bank Fraud

Bank Fraud

 

नई दिल्ली। पीएमसी बैंक घोटाले के बाद एक और को-ऑपरेटिव बैंक का घोटाला सामने आया है। पुणे मुख्यालय वाले शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक लिमिटेड के कामकाज में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक लिमिटेड के कामकाज में गंभीर अनियमितताएं मिलने के बाद राज्य सरकार ने निदेशक मडंल को बर्खास्त कर दिया है और प्रशासक नियुक्ति कर दिया है।

बता दें कि आरबीआई की ओर से 6 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शिवाजीराव भोसले बैंक पर 4 मई 2019 से प्रतिबंध लागू हैं। प्रतिबंध के चार माह बीतने के बाद भी आरबीआई ने अब तक इस बैंक को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, जिससे बैंक के ग्राहक परेशान हैं। बैंक में गड़बड़ी से करीब 1 लाख ग्राहक प्रभावित हुए हैं, फिलहाल इन जमाकर्ताओं का पैसा फंस गया है, खाता धारक फिलहाल अपना पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं।

बैंक के मौजूदा निदेशक मंडल को हटाया गया

गौरतलब है कि इस बैंक के प्रमोटर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य अनिल शिवाजीराव भोसले हैं। सहकारिता आयुक्त सतीश सोनी ने 9 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अप्रैल 2019 में की गई विशेष जांच-पड़ताल में बैंक के कामकाज में कई 'गंभीर अनियमितताओं' का खुलासा किया गया है। आदेश में कहा गया है कि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार और सहकारी आयुक्त ने आरबीआई के साथ विचार-विमर्श के बाद बैंक के मौजूदा निदेशक मंडल को हटा दिया है और उसके स्थान पर उप- जिला रजिस्ट्रार नारायण आघव को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। आदेश में बताया गया कि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार और सहकारी आयुक्त ने आरबीआई के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया है।

मात्र 1000 रुपए निकालने की छूट दी

आरबीआई ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की उपधारा (1) के सेक्शन 35ए के तहत शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक पर यह प्रतिबंध लगाए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों को केवल 1 हजार रुपए तक निकालने की छूट दी थी। साथ ही आरबीआई ने अगले आदेशों तक बैंक से किसी भी प्रकार की निकासी, जमा, लोन, निवेश या अन्य किसी भी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने बैंक के वित्तीय हालातों में मजबूती आने तक इन प्रतिबंधों के लागू होने की बात कही थी।

25 अक्टूबर से रुपए वापसी का भरोसा दिया

1 अक्टूबर को बैंक के करीब 250 खाताधारकों ने पुणे में शिवाजी नगर शाखा के बाहर प्रदर्शन किया था। खाताधारकों का कहना था कि बिना पैसा वह त्योहार कैसे मनाएंगे। टेल्को से सेवानिवृत्त श्रवण शेलार नाम के एक खाताधारक ने बताया कि उनका बैंक में 10 लाख रुपए जमा है, लेकिन वह इसे निकाल नहीं पा रहे हैं। शेलार का कहना है कि उन्हें घर का खर्च चलाने के लिए एक सोसायटी में वॉचमैन की नौकरी करनी पड़ रही है। बैंक के डायरेक्टर अनिल भोसले ने 25 अक्टूबर से रुपए वापसी का भरोसा दिया है।

फर्जी तरीके से कर्ज बांटने का नतीजा 

संकटग्रस्त बैंकों के जमाकर्ताओं के मामलों को बढ़ाने वाले समूह के सदस्य मिहिर थाटे ने कहा कि शिवाजीराव भोंसले सहकारी बैंक के करीब एक लाख खाताधारक फिलहाल बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों की आड़ में फर्जी कर्जदारों को 300 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया गया जिसकी वजह से मौजूदा संकट खड़ा हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement