नई दिल्ली। बीते कुछ सत्रों में अच्छी तेजी दिखाने के बाद आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा और मॉनसून की चाल पर शेयर बाजार की दिशा निर्भर करेगी। साथ ही औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े सप्ताह के दौरान शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे में अगर रिजर्व बैंक की ओर से कोई आश्चर्यजनक कटौती या मानसून की ओर से अच्छी खबर बाजार की तेजी को जारी रख सकती है।
ट्रेड स्मार्ट ऑनलाईन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, मॉनसून की प्रगति और रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम निकट भविष्य में बाजार के रख को निर्धारित करेंगे। अगर अनुमान के अनुरूप मॉनसून की तीव्रता बढती है तो तेजी में कुछ और रौनक आ सकती है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अगली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक सात जून को होनी है।
जियोजित बीएनपी परिबास फाइनेंशल सर्विसेज के उपाध्यक्ष गौरांग शाह ने कहा, सात जून को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक का कोई महत्वपूर्ण नतीजा आने की संभावना कम है लेकिन केन्द्रीय बैंक की ओर से बाजार के बारे में टिप्पणी आगे की दिशा तय करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।
यह भी पढ़ें- रघुराम राजन नहीं बनना चाहते दोबारा RBI गवर्नर, पीएम मोदी की इच्छा अपने पद पर बने रहें राजन
मनीपाम के प्रबंध निदेशक और सीईओ निर्दोष गौड़ ने कहा, इस सप्ताह महत्वपूर्ण घटना मंगलवार को होने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी और बाजार इस पर सावधानी भरी निगाह रखेगा। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में शुक्रवार को जारी किये जाना वाला आईआईपी आंकड़ा शामिल है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि इस वर्ष मानसून की कम बरसात होने की संभावना नहीं है तथा 96 प्रतिशत इस बात की संभावना है कि बरसात सामान्य से अत्यधिक तक हो सकती है।
कोटक सिक्योरिटीज के पीसीजी रिसर्च के शोध विश्लेषक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपेन शाह ने कहा, आगे जाते हुए बाजार को रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के नतीजों का इंतजार होगा। मॉनसून की समय पर प्रगति बाजार के लिए सकारात्मक होगा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी रही और यह 189.43 अंक की तेजी के साथ सप्ताहांत में 26,843.03 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- साइबर हमलों को नाकाम करने की तैयारी, आरबीआई ने कहा- तत्काल साइबर सुरक्षा नीति लागू करे बैंक