Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अधिसूचित की

RBI ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अधिसूचित की

रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर को समाप्त तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं के लिये ब्याज दरों को अधिसूचित कर दिया।

Surbhi Jain
Published : July 08, 2016 11:23 IST
RBI ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अधिसूचित की
RBI ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अधिसूचित की

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर को समाप्त तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं के लिये ब्याज दरों को अधिसूचित कर दिया। ब्याज दर को पिछली अप्रैल-जून तिमाही के स्तर पर बरकरार रखा गया है। सरकार के निर्णय के आधार पर लोक भविष्य निधि (PPF) योजना तथा किसान विकास पत्र जैसी लघु बचत योजनाओं के लिये ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं।

बचत जमा पर ब्याज दर 4.0 प्रतिशत जबकि पांच साल की आवर्ती (रेकरिंग) जमा तथा वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना पर ब्याज दर क्रमश: 7.4 प्रतिशत तथा 8.6 प्रतिशत होगी।

पीपीएफ पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत तथा किसान विकास पत्र (110 महीने की परिपक्वता अवधि) पर 7.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर ब्याज 8.6 प्रतिशत मिलेगा।

इस बीच, रिजर्व बैंक ने सीजे फाइनेंस लि. का जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी-डी) के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

केंद्रीय बैंक ने कहा, कंपनी अब केवल जमा नहीं लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी-एनडी) के रूप में ही काम कर सकेगी। ऐसी कंपनी लोगों से जमा स्वीकार नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें- अमेजन, फेसबुक के बजाय RBI के लिए काम करना पसंद करते हैं भारतीय स्टूडेंट्स, लिस्ट में टॉप पर गूगल और एप्पल

यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने वृहद आर्थिक घटनाक्रम, एमपीसी पर विचार विमर्श किया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement