होम या कार लोन लेने वालों के लिए बड़ी खबर है। रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा की। बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि फिलहाल अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी के साथ ही रिजर्व बैंक ने 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी विकास का अनुमान 10.5% पर बरकरार है।MPC की तीन दिवसीय बैठक 5 अप्रैल को शुरू हुई थी। इस समय रेपो दर 4 फीसदी और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है। इससे पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 फरवरी को नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया था।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि COVID19 मामलों में हालिया उछाल कुछ राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधों के कड़े होने के बीच जीडीपी ग्रोथ को लेकर आशंका पैदा हुई है। आरबीआई ने नीतिगत दरों पर लगातार पांचवीं बार यथास्थिति बरकरार रखा है। RBI गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एमएसएफ और ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। RBI गवर्नर ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एमएसएफ और ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा, एमपीसी के सभी सदस्य ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के पक्ष में हैं। शक्तिकांत दास ने कहा, कोरोना के बढ़ने मामले बढ़ने के बावजूद इकोनॉमी में रिकवरी है। लॉकडाउन का ग्रोथ पर सीमित असर हो सकता है। ग्रामीण मांग में सुधार हुआ है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव