मुंबई। देश में 2000 रुपए का नोट लॉन्च हुए अभी करीब 7 महीने ही हुई है और अभी से ही मार्केट में इसकी सप्लाई में भारी कमी देखी जा रही है। देश के कई बड़े बैंक और उनके एटीएम 2000 रुपए के नोट की किल्लत से जूझ रहे हैं। बैंकों और एटीएम सर्विस देने वालों का कहना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से पिछले कुछ हफ्तों से 2000 रुपए के नोटों की सर्कुलेशन में भारी कटौती की गई है। रिजर्व बैंक की तरफ से कम सप्लाई की वजह से इस तरह की अफवाहें चल रही हैं कि बड़ी मुद्रा की सीमित सप्लाई करन के लिए सरकार ने यह रणनीति अपनाई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रिजर्व बैंक की तरफ से उनको जो नोट मिल रहे हैं उनमें 500 रुपए की करेंसी ही है, 2000 रुपए के नोट बैंक के पास ग्राहकों की तरफ से ही आ रहे हैं। कम मात्रा में 2000 रुपए के नोट होने की वजह से बैंकों और एटीएम मशीनों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।