नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर निवेशकों के बीच बढ़ते जोखिम और सुरक्षित स्थान की ओर रुख करने की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भारत में वित्तीय बाजारों द्वारा बड़ी हलचल को काफी हद तक समाहित किया गया है।
आरबीआई ने कहा कि सोमवार को भारत में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आने के बाद आखिरी समय में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी लेकिन आर्थिक गतिविधि को व्यापक रूप से कम करने के लिए समन्वित नीति कार्रवाई से बढ़ी उम्मीदों ने आज बाजार की धारणा को बल दिया और बाजार वापस सकारात्मक हो गए।
केंद्रीय बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि आरबीआई वैश्विक और घरेलू घटनाक्रम पर करीबी और निरंतर नजर रखे हुए है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वित्तीय बाजारों के क्रमबद्ध कामकाज को सुनिश्चित करने, बाजार के विश्वास को बनाए रखने और वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित बनाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए बैंक पूरी तरह से तैयार है।