Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज होंगे कम, RBI जल्द ले सकता है फैसला

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज होंगे कम, RBI जल्द ले सकता है फैसला

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जल्द ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्जेस में कटौती कर सकता है।

Ankit Tyagi
Published on: January 21, 2017 16:16 IST
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज होंगे कम, RBI जल्द ले सकता है फैसला- India TV Paisa
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज होंगे कम, RBI जल्द ले सकता है फैसला

नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जल्द ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्जेस में कटौती कर सकता है। दरअसल RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने शुक्रवार को पार्लियामेंट्री पैनल के सदस्यों ने कहा कि वो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लागत में कटौती करने के लिए नई योजना पर काम कर रहे है।

यह भी पढ़े: फरवरी में मिल सकता है सस्‍ते कर्ज का एक और तोहफा, RBI रेपो रेट में कर सकता है 25 अंकों की कटौती

नई योजना पर काम रहा है RBI

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक प्लान के तहत काम कर रहा है। केंद्रीय बैंक की योजना है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स की लागत को कम किया जाए।

RBI गवर्नर ने कहा

पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के एक सदस्य ने पटेल का हवाला देते हुए कहा, हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कॉस्ट को कम करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। हम इस प्रक्रिया से जुड़े सभी पक्षों से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं।

जल्द दूर होगी कैश किल्लत

  • रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के संबंध में कई बड़े सवालों का जवाब देने के लिए पैनल से बातचीत करने पहुंचे थे। उन्होंने पैनल को बताया कि देश में कैश की किल्लत को भी जल्द ही दूर किया जा सकेगा।

तस्‍वीरों से समझिए कैसे भीम अकाउंट के सेटअप का स्‍टेप बाइ स्‍टेप तरीका

Bhip App

bhim-app-1IndiaTV Paisa

2 (112)IndiaTV Paisa

3 (112)IndiaTV Paisa

4 (112)IndiaTV Paisa

5 (105)IndiaTV Paisa

एक हफ्ते में दूसरी बार पेशी

  • गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पटेल PAC के सामने पेश हुए थे और वहां उनसे पूछा गया थ कि नोटबंदी के बाद आम आदमी को हो रही दिक्कतों को कम करने के लिए क्या कदम उठा रही है।
  • हालांकि उन्होंने समिति के कई सवालों के जवाब नहीं दिए थे और बताया था कि नोटबंदी के बाद 9.2 लाख करोड़ के नए नोट बाजार में आ गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement