Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की सैलरी तीन गुना बढी, उर्जित पटेल का मूल वेतन 2.5 लाख रुपए

रिजर्व बैंक के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की सैलरी तीन गुना बढी, उर्जित पटेल का मूल वेतन 2.5 लाख रुपए

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और डिप्टी गवर्नर की सैलरी में अच्छी-खासी वृद्धि की गई है। जहां गवर्नर का मूल वेतन 2.5 लाख किया गया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: April 02, 2017 18:40 IST
रिजर्व बैंक के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की सैलरी तीन गुना बढी, उर्जित पटेल का मूल वेतन 2.5 लाख रुपए- India TV Paisa
रिजर्व बैंक के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की सैलरी तीन गुना बढी, उर्जित पटेल का मूल वेतन 2.5 लाख रुपए

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और डिप्टी गवर्नर की सैलरी  में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की गई है। जहां गवर्नर का मूल वेतन 2.5 लाख किया गया है वहीं डिप्टी गवर्नर का वेतन 2.25 लाख प्रति महीने होगा। गवर्नर और डिप्टी गवर्नर का मूल वेतन को एक जनवरी 2016 से संशोधित किया गया है। अबतक गवर्नर का मूल वेतन 90,000 रुपए और उनके डिप्टी गवर्नर का 80,000 रुपए था।

सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्त मंत्रालय की 21 फरवरी की सूचना के अनुसार गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के मूल वेतन को संशोधित किया गया है।

इस संशोधन के बाद गवर्नर का मूल वेतन 2,50,000 रुपए प्रति महीने जबकि डिप्टी गवर्नर का वेतन 2,25,000 रुपए प्रति महीने होगा। मूल वेतन के अलावा उन्हें महंगाई भत्ता और  अन्य भत्ते मिलेंगे। यह वृद्धि एक जनवरी 2016 से प्रभावी मानी जाएगी।

रिजर्व बैंक के जवाब के अनुसार महंगाई भत्ते की अधिसूचना केंद्र सरकार समय-समय पर करता है जबकि अन्य सभी भत्तों का भुगतान मौजूदा दर पर किया जाता है।  हालांकि केंद्रीय बैंक ने गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के नये सकल वेतन की जानकारी नहीं दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement