Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच हुई NPA पर चर्चा, यूको बैंक के खिलाफ शुरू हुई सुधारात्मक कार्रवाई

वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच हुई NPA पर चर्चा, यूको बैंक के खिलाफ शुरू हुई सुधारात्मक कार्रवाई

NPA से निपटने के लिए अधिक अधिकार मिलने के बाद रिजर्व बैंक गवर्नर ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से एनपीए से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 13, 2017 13:31 IST
वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच हुई NPA पर चर्चा, यूको बैंक के खिलाफ शुरू हुई सुधारात्मक कार्रवाई- India TV Paisa
वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच हुई NPA पर चर्चा, यूको बैंक के खिलाफ शुरू हुई सुधारात्मक कार्रवाई

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के पुराने फंसे कर्ज की समस्या (NPA) से निपटने के लिए अध्यादेश के जरिये रिजर्व बैंक को अधिक अधिकार देने के एक सप्ताह बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से एनपीए से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

सरकार ने पिछले सप्ताह ही एक अध्यादेश जारी कर बैंकिंग नियमन कानून में संशोधन कर रिजर्व बैंक को उनके फंसे कर्ज मामले में दिवाला एवं ऋण शोधन कारवाई शुरू करने के लिए निर्देश देने का अधिकार दिया है। बैंकों का 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक कर्ज विभिन्न कर्जदारों के पास फंसा है।

यूको बैंक के खिलाफ सुधारात्मक कार्रवाई 

भारतीय रिजर्व बैंक ने फंसे कर्ज व आस्तियों पर नकारात्मक रिटर्न के मामले में यूको बैंक के खिलाफ सुधारात्मक कार्रवाई शुरू की है। यूको बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

इसके अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच मई के पत्र के जरिए यूको बैंक के लिए सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) शुरू की है। यह कार्रवाई उच्च शुद्ध एनपीए व आस्तियों पर नकारात्मक रिटर्न (आरओए) के मद्देनजर की गई है। यूको बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां 2016-17 के आखिर में 17.12 प्रतिशत रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement