Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम घटने की उम्मीद कम, आरबीआई का बयान

त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम घटने की उम्मीद कम, आरबीआई का बयान

इस बार त्योहारी सीजन में सब्जियों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद कम है। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में आशंका जताई है कि सर्दियों की सप्लाई शुरू होने तक सब्जियों की कीमतें ऊपरी स्तर पर बनी रह सकती हैं।

Written by: Gaurav Shukla @gshukla234
Updated : October 04, 2019 14:03 IST
Vegetable prices

Vegetable prices

नई दिल्ली। इस बार त्योहारी सीजन में सब्जियों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद कम है। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में आशंका जताई है कि सर्दियों की सप्लाई शुरू होने तक सब्जियों की कीमतें ऊपरी स्तर पर बनी रह सकती हैं। आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति में कहा 'सब्जियों के दाम आने वाले महीनों में ऊपरी स्तर पर बने रह सकते हैं, लेकिन सर्दियों में सप्लाई बढ़ने पर दाम घटना शुरू होंगे। हालांकि रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि दालों के पर्याप्त बफर स्टॉक की वजह से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका कम है।

शहर अरहर मूंग उड़द प्याज टमाटर आलू
दिल्ली 97 89 87 57 46 25
कोलकाता 88 87 66 60 65 14
लखनऊ 88 80 77 60 50 16
गुरुग्राम 75 70 70 60 30 20
जयपुर 80 70 64 35 28 12
भोपाल 90 85 70 60 25 15
मुंबई 87 96 78 60 51 23
पटना 95 90 78 55 55 21

नोट- सभी आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक (3 अक्टूबर 2019), सभी दाम रुपए प्रति किलो में

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने और दिवाली का तोहफा देने के लिए शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है। नई रेपो रेट घटकर अब 5.15 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 5.40 प्रतिशत थी। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी घटाकर 4.90 प्रतिशत और मार्जिनल स्‍टैंडिंग फेसिलिटी (एमएसएफ) रेट और बैंक रेट घटाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement