नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने तिमाही मौद्रिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दरों को 0.25 फीसदी घटा दिया है। इस कटौती के बाद रेपो रेट की दर 6.50 फीसदी हो जाएगी। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने सीआरआर की दर में कोई बदलाव नहीं किया है। इसको पहले की तरह 4 फीसदी की दर पर स्थिर रखा है। जबकि रिवर्स रेट को 0.25 फीसदी बढ़ा दिया गया है। उम्मीद की जा रही हैं कि रेपो रेट की इस कटौती को जल्द बैंक उपभोक्ताओं को पास करेंगे, जिसके बाद ऑटो और होम लोन सस्ते हो जाएंगे। हालांकि शेयर बाजार को यह कटौती कम लगी इसलिए क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।
RBI का सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने का प्रयास
रिवर्स रेपो रेट को बढ़ाकर और एमएसएफ रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती से गवर्नर रघुराम राजन से यह स्पष्ट कर दिया कि रिजर्व बैंक की कोशिश सिस्टम में ज्यादा से ज्यादा लिक्विडिटी बढ़ाने की है। जिससे उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा पैसा पहुंचाया जा सके।
मार्च 2017 तक उपभोक्ता महंगाई दर 5% रखने का लक्ष्य
सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने की कोशिश और रेपो रेट घटाकर कर्ज सस्ता करने का प्रयास निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि राजन के मुताबिक महंगाई आने वाले दिनों में काबू में रहेगी। क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा के दौरान राजन ने कहा कि अब महंगाई का अगला लक्ष्य उपभोक्ता महंगाई की दर को मार्च 2017 तक 5 फीसदी की दर पर लाना है।
शेयर बाजार को नहीं भाई क्रेडिट पॉलिसी
क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा के बाद शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। रिजर्व बैंक में कटौती की घोषणा के बाद बाजार में कुछ सुधार दिखा। लेकिन इसके बाद जब आरबीआई गवर्नर पॉलिसी के मायने समझाने मीडिया से मुखातिब हुए तो शेयर बाजार में एकाएक गिरावट देखने को मिली। करीब 11.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 295 अंकों की गिरावट के साथ 25104 के स्तर पर और निफ्टी 92 अंकों की गिरावट के साथ 7666 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टर्स में देखने को मिली। सरकारी बैंकिंग इंडेक्स NSE PSU Bank 2.77 फीसदी, रियल्टी सेक्टर 1.53 फीसदी ऑटो सेक्टर 1.11 फीसदी लुढ़कर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में शुमार 50 दिग्गज शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट अदानी पोर्ट्स 4.02 फीसदी, ICICI बैंक 3.5 फीसदी, बैंक ऑफ बडौदा 3.17 फीसदी, एसबीआई 2.82 फीसदी और भारती एयरटेल 2.68 फीसदी के शेयरों में देखने को मिल रही है।