नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 50 कंपनियों को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करें। RBI ने कहा है कि अगर ये कंपनियां 3 महीने के भीतर कोई ठोस उपाय नहीं कर पाते हैं तो इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत इन्हें दिवालिया घोषित करने की कार्रवाई शुरू की जाए। RBI ने देश में बढ़ते बुरे कर्ज से निपटने के लिए यह अभियान चलाया है। एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि RBI की तरफ से उन्हें एक और लिस्ट मिली है। बता दें कि , इस साल जून में RBI ने 12 कंपनियों के अकाउंट की पहली सूची भेजी थी जिन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपए बकाया है।
यह भी पढ़ें : इस मंदिर ने 2780 किलो सोना सरकार के पास जमा कराया, लॉन्ग टर्म डिपॉजिट स्कीम में किया निवेश
RBI की दूसरी लिस्ट में शामिल हैं ये कंपनियां
RBI द्वारा भेजे गए दूसरे लिस्ट में नामी कंपनियों जैसे वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, उत्तम गल्वा, एस्सार प्रोजेक्ट्स, रुचि सोया आदि के नाम शामिल हैं। इनमें से सभी के कर्ज को जून में ही 60 कर्जदाताओं के बही खातों में गैर-निष्पादित संपत्ति की श्रेणी में रखा गया था।
यह भी पढ़ें : BSNL लगाने जा रही है एक लाख वाई-फाई स्पॉट, शहर ही नहीं अब गांवों में भी मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट
RBI की दूसरी लिस्ट में शामिल अन्य कंपनियों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, वीजा स्टील, वीडियोकॉन टेलिकॉम, मॉनेट पावर, ऑर्चिड केमिकल्स, एसईएल मैन्युफैक्चरिंग, नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी, कास्टेक्स, जायसवाल नेको, ईस्ट कोस्ट एनर्जी, सोमा एंटरप्राइज, एशियन कलर, यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, शक्ति भोग, उश्देव इंटरनेशनल और ट्रांसट्रॉय इंडिया भी शामिल हैं।