Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने जारी की 50 डिफॉल्‍टरों की दूसरी लिस्‍ट, दो लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है इन पर बकाया

RBI ने जारी की 50 डिफॉल्‍टरों की दूसरी लिस्‍ट, दो लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है इन पर बकाया

RBI ने कहा है कि अगर ये कंपनियां 3 महीने के भीतर कोई ठोस उपाय नहीं कर पाते हैं तो IBC के तहत इन्‍हें दिवालिया घोषित करने की कार्रवाई शुरू की जाए।

Manish Mishra
Published on: August 30, 2017 10:54 IST
RBI ने जारी की 50 डिफॉल्‍टरों की दूसरी लिस्‍ट, दो लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है इन पर बकाया- India TV Paisa
RBI ने जारी की 50 डिफॉल्‍टरों की दूसरी लिस्‍ट, दो लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है इन पर बकाया

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 50 कंपनियों को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करें। RBI ने कहा है कि अगर ये कंपनियां 3 महीने के भीतर कोई ठोस उपाय नहीं कर पाते हैं तो इन्‍सॉल्‍वेंसी एंड बैंकरप्‍सी कोड (IBC) के तहत इन्‍हें दिवालिया घोषित करने की कार्रवाई शुरू की जाए। RBI ने देश में बढ़ते बुरे कर्ज से निपटने के लिए यह अभियान चलाया है। एक बैंक के वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि RBI की तरफ से उन्‍हें एक और लिस्‍ट मिली है। बता दें कि , इस साल जून में RBI ने 12 कंपनियों के अकाउंट की पहली सूची भेजी थी जिन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपए बकाया है।

यह भी पढ़ें : इस मंदिर ने 2780 किलो सोना सरकार के पास जमा कराया, लॉन्ग टर्म डिपॉजिट स्कीम में किया निवेश

RBI की दूसरी लिस्‍ट में शामिल हैं ये कंपनियां

RBI द्वारा भेजे गए दूसरे लिस्‍ट में नामी कंपनियों जैसे वीडियोकॉन इंडस्‍ट्रीज, उत्‍तम गल्‍वा, एस्‍सार प्रोजेक्‍ट्स, रुचि सोया आदि के नाम शामिल हैं। इनमें से सभी के कर्ज को जून में ही 60 कर्जदाताओं के बही खातों में गैर-निष्‍पादित संपत्ति की श्रेणी में रखा गया था।

यह भी पढ़ें : BSNL लगाने जा रही है एक लाख वाई-फाई स्पॉट, शहर ही नहीं अब गांवों में भी मिलेगा हाई-स्‍पीड इंटरनेट

RBI की दूसरी लिस्‍ट में शामिल अन्‍य कंपनियों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, वीजा स्‍टील, वीडियोकॉन टेलिकॉम, मॉनेट पावर, ऑर्चिड केमिकल्‍स, एसईएल मैन्‍युफैक्‍चरिंग, नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी, कास्‍टेक्‍स, जायसवाल नेको, ईस्‍ट कोस्‍ट एनर्जी, सोमा एंटरप्राइज, एशियन कलर, यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्‍ट्स, जय बालाजी इंडस्‍ट्रीज, शक्ति भोग, उश्‍देव इंटरनेशनल और ट्रांसट्रॉय इंडिया भी शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement