मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्ज देने के कारोबार से जुड़ी 18 गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं। ज्यादातर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब में स्थित NBFC के लाइसेंस रद्द हुए हैं। 8 NBFC के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की पहल खुद RBI ने की है, जबकि 10 NBFC ने खुद अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RBI को वापस सौंप दिया था, जिनको भी बाद में RBI ने रद्द कर दिया है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक जिन 18 NBFC के रजिस्ट्रेशन रद्द हुए हैं वह अब संबधित कारोबार करने के लिए मान्यता प्राप्त नहीं हैं। जिन 8 कंपनियों के लाइसेंस RBI ने खुद रद्द किए हैं वह इस तरह से हैं।
- पंजाब स्थित सेहजपाल एस्टेट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- इंदौर स्थित धनवान लीजिंग एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
- कोलकाता स्थित एस्टीम इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
- कोलकाता की ही कंपनी दीशा टाइ-अप प्राइवेट लिमिटेड
- मणिपुर स्थित सिटी कमर्शियल इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड
- तूतीकोरियन स्थित वीवीडी फाइनेंस एंड लीजिंग लिमिटेड
- इंदौर स्थित ओटीजी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड
- गुवाहाटी स्थित अरिहंत फिनवेस्ट लिमिटेड
इसके अलावा जिन कंपनियों ने खुद अपना लाइसेंस RBI को सौंपा है वह इस तरह से हैं।
- कोलकाता स्थित गिनेस्स कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड
- चेन्नई स्थित लोटस लेफिन प्राइवेट लिमिटेड
- मुंबई स्थित रैपिड होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड
- मुंबई स्थित सिद्या इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
- मुंबई स्थित जोडियाक फिनसेक एंड होल्डिंग लिमिटेड
- पुणे स्थित मोनहर्ष फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड
- पुणे स्थित पूनावाला होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
- मुंबई स्थित महिंद्रा होल्डिंग्स लिमिटेड
- मुंबई स्थित ईएमएसएएल सर्विसेज एंड एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड
- मुंबई स्थित धरती इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग लिमिटेड