Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक सरकार को देगा 1.76 लाख करोड़ रुपए, निदेशक मंडल की सिफारिशों को मंजूरी

रिजर्व बैंक सरकार को देगा 1.76 लाख करोड़ रुपए, निदेशक मंडल की सिफारिशों को मंजूरी

रिजर्व बैंक ने सोमवार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 26, 2019 23:59 IST
RBI board approves Rs 1.76 lakh crore transfer to government
Photo:PTI

RBI board approves Rs 1.76 lakh crore transfer to government (File Photo)

मुंबई: रिजर्व बैंक ने सोमवार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया। RBI के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट में केंद्रीय बैंक की आरक्षित निधि और इसके लाभांश का सरकार को हस्तांरण किए जाने के संबंध में सिफारिश की थी, जिन्हें स्वीकार करते हुए RBI ने यह कदम उठाया गया है। 

समिति का गठन रिजर्व बैंक के कारोबार के लिए आर्थिक पूंजी/बफर पूंजी के उपयुक्त स्तर के निर्णाण और आवश्यकता से अधिक पड़ी पूंजी को सरकार को ट्रांसफर करने के बारे में सिफारिश देने के लिए किया गया था। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि RBI निदेशक मंडल ने 1,76,051 करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का निर्णय किया है। 

बयान में कहा कि कि फैसले के मुताबिक, 2018-19 के लिये 1,23,414 करोड़ रुपये के अधिशेष और 52,637 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्रावधान के रूप में चिन्हित किया गया है। यह अतिरिक्त प्रावधान की यह राशि RBI की आर्थिक पूंजी से संबंधी संशोधित नियमों (ईसीएफ) के आधार पर निकाला गया है।

(इनपुट-भाषा)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement