Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक भेज रहे हैं ये खास मैसेज, अगर नहीं पढ़ा तो होगा लाखों का नुकसान

बैंक भेज रहे हैं ये खास मैसेज, अगर नहीं पढ़ा तो होगा लाखों का नुकसान

बैंकिंग फ्रॉड के खिलाफ अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) काफी काम कर रहा है। वहीं आरबीआई की तरह एसबीआई सहित विभिन्न बैंक देशभर के बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड को लेकर आगाह कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 13, 2021 15:47 IST
बैंक भेज रहे हैं ये खास...

बैंक भेज रहे हैं ये खास मैसेज, अगर नहीं पढ़ा तो होगा लाखों का नुकसान

नई दिल्ली। भारत में जितनी तेजी से बैंकिंग व्यवस्था डिजिटल हो रही है, उसने आम लोगों के लिए लेनदेन को आसान तो बनाया है लेकिन इसने बैंकिंग फ्रॉड को भी आसान बना दिया है। हर दिन हजारों लोग इन हैकर्स के शिकार बन रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। इन बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड के खिलाफ अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) काफी काम कर रहा है। वहीं आरबीआई की तरह एसबीआई सहित विभिन्न बैंक देशभर के बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड को लेकर आगाह कर रहे हैं। SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर अलर्ट जारी किए हैं। पीएनबी के अनुसार धोखाधड़ी करने वाले इन दिनों हर जगह मौजूद हैं। सतर्क रहें और उनसे बचने के तरीके जानें। किसी भी पॉइंट ऑफ़ सेल पर अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें। 

डेबिट कार्ड का उपयोग में रखें ये सावधानी

  1. हमेशा ध्यान रखें आपका कार्ड केवल आपकी उपस्थिति में ही स्वाइप हो
  2. पिन या किसी भी गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा न करें
  3. बिल प्राप्त होने के बाद हमेशा अपने डेबिट कार्ट की जांच करें
  4. खरीदारी के बाद बिल लेना कभी न भूलें

बैंकिंग फ्रॉड से बचने के आसान तरीके 

  1. OTP, PIN, CVV, UPI PIN शेयर न करें।
  2. फोन में कभी भी बैंकिंग जानकारी सेव न करें
  3. ATM कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें
  4. बैंक कभी कोई जानकारी नहीं मांगता
  5. ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी बरतें
  6. बिना जांच के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें
  7. अनजान लिंक की जांच करें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement