नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच रवि शास्त्री को मिलने वाली सैलरी सुनकर आप हैरान रह जाएगें। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि शास्त्री को बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) की तरफ से 7-7.5 करोड़ रुपए सालाना यानि 60-65 लाख रुपए मासिक सैलरी का ऑफर मिल सकता है। इससे पहले पूर्व कोच अनिल कुबंले ने भी मई में लगभग इतने ही पैकेज की मांग की थी। रवि शास्त्री इससे पहले जब टीम इंडिया के डायरेक्टर थे तो उस समय भी उन्हें इतना ही पैकेज मिलता था।
सूत्रों के मुताबिक कोचिंग स्टॉफ के दूसरे सदस्य यानि बैटिंग और बॉलिंग कोच को सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज नहीं मिलेगा, BCCI जल्दी ही बैटिंग और बॉलिंग कोच की नियुक्ति पर फैसला ले लेगा। बैटिंग कोच के तौर पर संजय बांगड़ और बॉलिंग कोच के तौर पर भरत अरुण की नियुक्ति हो सकती है।
वहीं इंडिया ए और देश की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को उनके पहले साल में BCCI की तरफ से 4.5 करोड़ रुपए और दूसरे साल में 5 करोड़ रुपए सालाना पैकेज दिया जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान के भी टीम इंडिया के साथ बतौर सलाहकार बॉलिंग कोच नियुक्ति होने की बात चल रही है लेकिन इसपर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जहीर खान की सैलरी उनकी उपलब्धता पर निर्भर होगी। इससे पहले जहीर खान ने 100 दिन की सेवाओं के बदले 4 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की थी जिसे बोर्ड ने नकार दिया है।