Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री और वायुसेना को दी बधाई, कहा हमें गर्व है

उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री और वायुसेना को दी बधाई, कहा हमें गर्व है

रतन टाटा ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा है कि वे पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हवाई हमले के लिए प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई देते हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 27, 2019 10:59 IST
Ratan Tata congratulates the PM Modi and the IAF for the successful air strikes on terrorist camps- India TV Paisa

Ratan Tata congratulates the PM Modi and the IAF for the successful air strikes on the terrorist camps

नई दिल्ली। पुलवामा के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमला किया है उसको लेकर उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई दी है।

रतन टाटा ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा है कि वे पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हवाई हमले के लिए प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई देते हैं, उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ठिकानों के होने की बात कभी नहीं कबूलता था। उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पहले सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने में भारत को गर्व है। अपने इस ट्वीट संदेश में रतन टाटा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया हुआ है।

मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था जिसमें 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement