Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Ram Rahim's income: 16 लाख रुपए रोज कमाता है बाबा राम रहीम, नहीं देना पड़ता कोई टैक्‍स

Ram Rahim's income: 16 लाख रुपए रोज कमाता है बाबा राम रहीम, नहीं देना पड़ता कोई टैक्‍स

पंचकूला की सीबीआई कोर्ट पर टिकी हैं, जहां डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान के खिलाफ यौन शोषण के एक मामले में फैसला सुनाया जाएगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : August 25, 2017 15:04 IST
Ram Rahim’s income: 16 लाख रुपए रोज कमाता है बाबा राम रहीम, नहीं देना पड़ता कोई टैक्‍स
Ram Rahim’s income: 16 लाख रुपए रोज कमाता है बाबा राम रहीम, नहीं देना पड़ता कोई टैक्‍स

नई दिल्‍ली। पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने 15 साल पुराने यौन शोषण के एक मामले में डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान को दोषी करार दिया है। बाबा को हिरासत में ले लिया गया है और सजा पर फैसला 28 अगस्‍त को होगा। राम रहीम पर अपनी ही दो साध्वियों का रेप करने का आरोप था।

राम रहीम डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख हैं, जिसकी शुरुआत 1948 में संन्यासी मस्ताना बलूचिस्‍तानी ने की थी। डेरा सच्‍चा सौदा अपने आप को एक धार्मिक संगठन बताता है। इसके 6 करोड़ से ज्‍यादा अनुयायी हैं, जिसमें से अधिकांश दलित सिख हैं। बाबा राम रहीम के अधिकांश अनुयायी पंजाब और हरियाणा में हैं। उनका जन्‍म राजस्‍थान के गंगानगर में 15 अगस्‍त 1967 को हुआ था। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है। फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल पहले डेरा सच्‍चा सौदा की प्रतिदिन की इनकम 16,44,833 रुपए थी।

यह भी पढ़े: बाबा फैलाएंगे सौर ऊर्जा का प्रकाश, धर्म गुरुओं को सरकार बनाएगी ब्रांड अंबैस्‍डर

वहीं दूसरी ओर जनसत्‍ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2010-11 में डेरा की कुल वार्षिक इनकम 165,248,455 रुपए थी। 2011-12 में बढ़कर यह 202,099,999 रुपए हो गई। 2012-13 में कुल इनकम 290,818,760 करोड़ रुपए थी। डेरा सच्‍चा सौदा और इससे संबंधित अन्‍य संगठनों को इनकम टैक्‍स कानून 1961 की धारा 10(23) के तहत टैक्‍स से छूट मिली हुई है।

एक्‍टर भी हैं बाबा

बाबा राम रहीम संत के साथ ही साथ एक फि‍ल्‍म कलाकार, कोरियोग्राफर, डायरेक्‍टर, सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्‍होंने एमएसजी: दि मैसेंजर ऑफ गॉर, एमएसजी-2 दि मैसेंजर, जत्‍तु इंजीनियर, हिंद का नापाक को जवाब और एमएसजी दि वैरियर लॉइन हार्ट जैसी फि‍ल्‍मों में प्रमुख अभिनेता की भूमिका निभाई है और इन फि‍ल्‍मों का निर्देशन भी किया है। बाबा ने अपनी प्रशंसा में कई एलबम भी जारी किए हैं, जिसे उनके अनुयायियों द्वारा खूब पसंद किया गया है।

यह भी पढ़े:  डेरा सच्चा सौदा ने बाजार में उतारे चावल, चाय और बिस्‍किट सहित 151 प्रोडक्‍ट

महंगी गाडि़यों का है शौक  

बाबा राम रहीम अपनी स्‍टाइल के लिए जाने जाते हैं। वह जींस भी पहनते हैं। उनके पास रेंज रोवर एसयूवी है और उनके खाफि‍ले में हमेशा 100 से ज्‍यादा लग्‍जरी गाडि़या चलती हैं। गुरमीत राम रहीम सिंह भारत में ऐसे 36 लोगों में शामिल हैं, जिन्‍हें वीवीआईपी दर्जा मिला हुआ है। बाबा को जेड स्‍तर की सुरक्षा कवर भी मिली हुई है।

यह भी पढ़े: 50 और 200 रुपए के नए नोट निकालने के लिए लगी भीड़, जानिए कहां मिल रहे हैं नए नोट

100 ताकतवर भारतीयों में शामिल हैं बाबा

बाबा राम रहीम को इंडियन एक्‍सप्रेस द्वारा 2015 मे जारी की गई 100 सबसे ज्‍यादा ताकतवर भारतीयों की लिस्‍ट में 96वें स्‍थान पर रखा गया था। पंजाब और हरियाणा में चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल और नेता डेरा सच्‍चा सौदा का आशिर्वाद लेने जाता है। ऐसा माना जाता है कि बाबा की मदद के बिना यहां चुनाव जीतना असंभव है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail