Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Nazara Technologies का IPO खुलेगा 17 मार्च को, राकेश झुनझुनवाला की है इसमें 11.51% हिस्‍सेदारी

Nazara Technologies का IPO खुलेगा 17 मार्च को, राकेश झुनझुनवाला की है इसमें 11.51% हिस्‍सेदारी

नजारा के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 12, 2021 16:33 IST
 Rakesh Jhunjhunwala supported Nazara Technologies IPO to open on Mar 17
Photo:FILE PHOTO

 Rakesh Jhunjhunwala supported Nazara Technologies IPO to open on Mar 17

नई दिल्‍ली। गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 17 मार्च को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,100-11,01 रुपये रखा गया है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईपीओ 19 मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक 16 मार्च को बोली लगा सकेंगे। कंपनी को चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन है। कंपनी की विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप, छोटा भीम और मोटू पतलू श्रृंखला पर गेम्स काफी लोकप्रिय हैं। Nazara Tech में राकेश झुनझुनवाला की सितंबर 2020 तिमाही तक 11.51 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी की पहुंच इंडिया के अलावा अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में है। शिवरात्री के बाद सोना हुआ सस्‍ता, चांदी में आई भारी गिरावट

नजारा के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के तहत मित्र इन्फोटेक एलएलपी (प्रवर्तक), आईआईएफएल स्पेशल अपॉरच्यूनिटीज फंड, गुड गेम इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, इंडेक्सअर्ब सिक्योरिटीज और अजीमथ इन्वेस्टमेंट्स द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस पेशकश के तहत दो करोड़ रुपये तक के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 583 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। खुशखबरी: मंत्रालय कर रहा है इस ईंधन को GST में लाने के लिए तैयारी...

इसकी सब्सिडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग (Nodwin Gaming) पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों में कंपनी कारोबार करती है। नजारा की स्थापाना साल 2000 में Nitish Mittersain ने की थी, जो कि एक जानेमाने गेमर हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाया है। कंपनी के पास कैरम क्लैश (CarromClash) मोबाइल गेमिंग, Kiddopia, Halaplay Technologies और Qunami जैसी स्किल बेस्ड फैंटेसी और ट्रीविया गेम्स हैं। कर्मचारियों का मुफ्त में कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी, ये रही लिस्ट

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया स्पेस में पैठ बढ़ाने के लिए कंपनी ने तमम गेमिंग कैटेगरीज में कई अधिग्रहण किए हैं। इनमें Esports, एड्यूटेनमेंट (edutainment), इन्फोटेनमेंट (infotainment), फैंटासी स्पोर्ट्स (fantasy sports), जैसे कई गेम शामिल हैं। ब्रोकरेज और इंवेस्टमेंट फर्म Elara Capital ने अनुमान जताया कि कंपनी निवेशकों को 30 प्रतिशत CAGR देगी। साथ ही नजारा टेक्नोलॉजी का ग्रोथ रेट मिडियम टर्म में जबरदस्त रहने की संभावना है। Holi Offer: होली पर घर जाने के लिए सस्‍ते में मिलेंगे हवाई टिकट, जानिए पूरे ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस प्लान में साल भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा

यह भी पढ़ें: SBI में सुकन्या खाता खोलकर संवारें अपनी बिटिया का भविष्य, घर बैठे अपनाएं ये प्रोसेस

यह भी पढ़ें: वेरीफ‍िकेशन के लिए बार-बार Aadhaar number बताने की नहीं है जरूरत, करें हर बार इसका इस्‍तेमाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement