Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्‍योहारों से पहले मिला तोहफा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ा

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्‍योहारों से पहले मिला तोहफा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ा

राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर दो प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 10, 2018 19:43 IST
Dearness Allowance

Dearness Allowance

जयपुर राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर दो प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। राजस्‍थान सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महंगाई भत्ते व महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जुलाई 2018 से लागू होगी। राज्य के लगभग आठ लाख कर्मचारियों व साढ़े तीन लाख पेंशनभोगियों को इसका फायदा होगा। इस वृद्धि से चालू वित्त वर्ष में सरकारी खजाने पर लगभग 547 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इसके अनुसार केंद्र सरकार के फैसले के अनुरूप ही राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशन भोगियों की महंगाई राहत दर को बढ़ाकर नौ प्रतिशत किया है।

बढ़े हुए दो प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement