नई दिल्ली। रेलवे 120 आधुनिक एलएचबी कोच का निर्यात बांग्लादेश को करेगी, जिसकी लागत 367 करोड़ रुपए होगी और 40 कोच की पहली खेप मार्च में रवाना होगी। रेलवे मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे द्वारा निर्यात की जा रही लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इस निर्यात आर्डर में 120 एलएचबी कोच शामिल हैं। इनमें से 17 एसी प्रथम श्रेणी, 17 एसी चेयर कार, 34 गैर-एसी चेयर कार पैंट्री के साथ, 33 गैर एसी चेयर कार प्रार्थना कक्ष के साथ और 19 पावर कार कोच होंगे।
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में बन रहा है कोच
बांग्लोदश रेलवे के लिए कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) में स्टेनलेस स्टील एलएचबी ब्रॉड गेज कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम चल रहा है। अधिकारी ने कहा, हम अगले महीने के अंत तक 40 कोच की पहली खेप भेजेंगे और शेष कोच की आपूर्ति अगले मार्च में होगी। आरसीएफ कपूरथला निर्यात बाजार में मजबूत हो रहा है। इससे पहले भी आरसीएफ ने दक्षिण पूर्व एशियाई और अफ्रीकी देशों में कोच का निर्यात किया है।
बांग्लादेश रेलवे के लिए तैयार किए गए कोच
अधिकारी के मुताबिक ये कोच बांग्लादेश रेलवे की जरूरत के मुताबिक तैयार किए गए हैं और ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं और आंतरिक साज-सज्जा भी विशेष ध्यान दिया गया है। रंगों का संयोजन बांग्लादेश रेलवेज ने बताया था। निर्यात अनुबंध रेल क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम राइट्स लिमिटेड के जरिए किया गया।