Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्‍योहारों पर सफर करने वालों को रेलवे का तोहफा, शुरू की ये खास रेलगाडि़यां

त्‍योहारों पर सफर करने वालों को रेलवे का तोहफा, शुरू की ये खास रेलगाडि़यां

रेलवे ने खास रेलगाडि़यां शुरू की हैं। ज्‍यादातर ट्रेनें पूर्वी भारत के लिए हैं। वहीं दक्षिण एवं पश्चिम भारत के लिए भी रेलगाडि़यां शुरू की गई हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : October 10, 2017 17:51 IST
त्‍योहारों पर ट्रेन का सफर करने वालों को रेलवे का तोहफा, शुरू की ये खास दिवाली स्‍पेशल रेलगाडि़यां
त्‍योहारों पर ट्रेन का सफर करने वालों को रेलवे का तोहफा, शुरू की ये खास दिवाली स्‍पेशल रेलगाडि़यां

नई दिल्‍ली। त्‍योहार करीब आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़नी शुरू हो जाती है। तत्‍काल में भी रिजर्वेशन मिलना इस समय दूभर हो जाता है, वहीं भीड़ इतनी होती है कि जनरल कंपार्टमेंट में पैर रखना असंभव हो जाता है। यात्रियों की इसी मुश्किल को हल करने के लिए रेलवे ने दिवाली और छठ के पर्व के लिए खास रेलगाडि़यां शुरू की हैं। हालांकि भीड़ को देखते हुए ज्‍यादातर ट्रेनें पूर्वी भारत के लिए हैं। वहीं दक्षिण एवं पश्चिम भारत के लिए भी रेलगाडि़यां शुरू की गई हैं।

शुरुआत करते हैं पूर्वी भारत से रेलवे ने दिल्‍ली आनंद विहार से जयनगर के लिए एक्‍सप्रेस ट्रेन शुरू की है। ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद के रास्‍ते पटना होते हुए जयनगर जाएगी। यह ट्रेन 13,16,20 और 23 अक्‍टूबर को रात 11:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। वहीं जयनगर से 15,18,22 और 25 अक्‍टूबर को सुबह 7.45 पर रवाना होगी। अगली गाड़ी नई दिल्‍ली से कानपुर, इलाहाबाद होते हुए पटना, समस्‍तीपुर के रास्‍ते दरभंगा जाएगी। यह ट्रेन 14,17,20,23 को नई दिल्‍ली से दोपहर 3.30 बजे और दरभंगा से 15,18,21 और 24 अक्‍टूबर को शाम 6 बजे रवाना होगी।

अगली गाड़ी नई दिल्‍ली पटना सुपरफास्‍ट है। यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद, आरा होते हुए पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 13,16,20 और 23 अक्‍टूबर को रात 10.50 पर दिल्‍ली से और 16,19 और 23 अक्‍टूबर को पटना से शाम 4 बजे रवाना होगी। अगली गाड़ी दिल्‍ली से इलाहाबाद, बक्‍सर, पटना, बेगूसराय होते हुए सहरसा तक जाएगी। यह ट्रेन 13,16,20 और 23 अक्‍टूबर को दिल्‍ली से रवाना होगी। वहीं 15,18,22 और 25 अक्‍टूबर को सहरसा से रवाना होगी। अगली ट्रेन आनंदविहार से बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी। यह आनंदविहार से 14,17,20 और 23अक्‍टूबर को चलेगी। वहीं मुजफ्फरपुर से 15,18,21 और 24 अक्‍टूबर को चलेगी। नई दिल्‍ली दरभंगा के लिए एक अन्‍य ट्रेन 15,18,21 तथा दरभंगा से 16,19, 22 अक्‍टूबर को चलेगी।

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए एक अनारक्षित गाड़ी चलेगी। यह दिल्‍ली से 18,21, 24 अक्‍टूबर को तथा मुजफ्फरपुर से 19,22 और 25 अक्‍टूबर को रवाना होगी। दिल्‍ली और कटिहार के बीच बरेली, सीतापुर, सीवान, बेगूसराय होते हुए अनारक्षित ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन 17,20, 23 को दिल्‍ली से और 18,21,24 अक्‍टूबर को कटिहार से रवाना होगी। वहीं दिल्‍ली और वाराणसी के बीच बरेली लखनऊ और सुल्‍तानपुर होते हुए रेलगाड़ी शुरू की गई है। इसके अलावा नई दिल्‍ली से लखनऊ, जम्‍मूतवी से पुणे और सरहिंद से सहरसा के बीच स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement