Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिजली घरों में कोयले की स्थिति पहुंची चिंताजनक स्थिति में, आपूर्ति बढ़ाने के लिए रेलवे ने बनाई कार्य योजना

बिजली घरों में कोयले की स्थिति पहुंची चिंताजनक स्थिति में, आपूर्ति बढ़ाने के लिए रेलवे ने बनाई कार्य योजना

रेलवे ने दादरी समेत देश के उत्तरी भागों में स्थित बिजलीघरों के लिए कोयला आपूर्ति बढ़ाने के वास्ते मालगाड़ी की उपलब्धता बढ़ाई है। उत्तर भारत के कुछ बिजलीघरों में कोयले का भंडार चिंताजनक स्तर पर पहुंचने के बीच रेलवे ने यह कार्य योजना तैयार की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 26, 2018 15:47 IST
coal supply
Photo:COAL SUPPLY

coal supply

नई दिल्ली। रेलवे ने दादरी समेत देश के उत्तरी भागों में स्थित बिजलीघरों के लिए कोयला आपूर्ति बढ़ाने के वास्ते मालगाड़ी की उपलब्धता बढ़ाई है। उत्तर भारत के कुछ बिजलीघरों में कोयले का भंडार चिंताजनक स्तर पर पहुंचने के बीच रेलवे ने यह कार्य योजना तैयार की है। केंद्र ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बिजली संयंत्रों को ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति हो। 

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी ने रेलवे के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। एनटीपीसी ने प्रत्येक संयंत्र के लिए मासिक जरूरत के बारे में ब्योरा दिया है। 18 मई के लिए एनटीपीसी की तरफ से दी गई लोडिंग योजना के तहत दादरी को प्रत्येक दिन पांच रैक की आपूर्ति की जानी है। दादरी संयंत्र को 24 मई तक प्रति दिन 4.94 रैक की आपूर्ति की जा रही है। इसमें और वृद्धि की जा रही है। 

अधिकारी ने कहा कि दादरी को कल आठ मालगाड़ियां उपलब्ध कराई गईं। दादरी और बदरपुर के बिजलीघरों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति की जाएगी। एक रैक में करीब 54 वैगन होते हैं। इसमें करीब 4,000 टन कोयले की आपूर्ति की जा सकती है। अधिकारी के अनुसार दादरी के लिए दैनिक आधार पर 6 से 7 रैक आपूर्ति करने की योजना है।

उन्‍होंने कहा कि जहां तक बदरपुर बिजलीघर का सवाल है, प्रति दिन 1.5 रैक की आवश्यकता है लेकिन हम इस बिजलीघर को प्रतिदिन दो रैक की आपूर्ति की योजना बना रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि कुछ बिजलीघरों में कोयले की कमी को देखते हुए आपूर्ति कार्य योजना तैयार की गई है ताकि उत्तर भारत में बिजलीघरों को तत्काल ईंधन की आपूर्ति की जा सके। 

दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कल कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ बिजलीघरों में कोयले की स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है और अगर ईंधन की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई तो दिल्ली में ‘ब्लैक आउट’ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने इस बारे में कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा था।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement