Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे ने की दिवाली और छठ के लिए 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, ये रही पूरी लिस्ट

रेलवे ने की दिवाली और छठ के लिए 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, ये रही पूरी लिस्ट

त्योहारों पर अपने घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने अब 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 27, 2020 9:55 IST
Special Trains- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Special Trains

कोरोना संक्रमण के बीच देश इतिहास के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। 2020 में पहली बार रेलवे कई महीनों तक बंद रही। ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है। लेकिन अभी यह सीमित रूटों पर सीमित स्टेशनों के लिए ही है। इस बीच भारत में त्योहारों का मौसम भी शुरू हो गया है। त्योहारों पर अपने घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने अब 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। 

रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह सभी ट्रेना यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों में जाएगी। कई इन रास्तों से होकर गुजरेंगी ऐसे में त्यौहार पर घर जाने की उम्मीद लगाए बैेठे लोगों का काफी राहत मिलेगी। अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट आपके काम आ सकती है।

Special Trains

Image Source : RAILWAYS
Special Trains

Special Trains

Image Source : RAILWAYS
Special Trains

कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें

  • 04404 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर सुपर फास्ट स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार और शुक्रवार को शाम 06.35 बजे।  
  • 04406 नई दिल्ली-बरौनी सुपर फास्ट स्पेशल, नई दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को शाम 07.25 बजे चलेगी। 
  • 04408 नई दिल्ली-दरभंगा सुपर फास्ट स्पेशल नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलेगी.
  • 04092 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बुधवार और शनिवार को सुबह 09.20 बजे नई दिल्ली से चलेगी.
  • 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 01.45 बजे चलेगी। 
  • 04410 नई दिल्ली-पटना सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे रवाना होगी। 
  • 04412 दिल्ली जं-सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन से रात को 11.00 बजे बजे रवाना होगी।
  • 04624 अमृतसर-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस अमृतसर से सुबह 05.45 बजे बजे रवाना होगी।
  • 02238 जम्मूतवी- वाराणसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से दोपहर 02.00 बजे बजे रवाना होगी।
  • 02231 लखनऊ- चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात को 10.25 बजे बजे रवाना होगी।
  • 02232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01 दिसंबर तक चंडीगढ़ से रात को 09.05 बजे बजे रवाना होगी।
  • 02448 हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक) हज़रत निजामुद्दीन से रात को 08.10 बजे बजे रवाना होगी।
  • 02447 मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक) ट्रेन  मानिकपुर से शाम 05.25 बजे बजे रवाना होगी।
  • 02165 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। 
  • 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.23 बजे चलेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement