नई दिल्ली। भारतीय रेल से आपको अब घंटों लंबे सफर में बोरियत महसूस नहीं होगी। क्योंकि दिनों दिन हाइटेक होती जा रही रेलवे अब यात्रियों के मनोरंजन का इंतजाम भी करने जा रही है। इसके तहत रेलवे जल्द ही लम्बी दूरी की ट्रेनों में वायरलैस इंटरनेट के जरिए वीडियो देखने की सुविधा देने जा रही है। इसके तहत वायकॉम, जी, हंगामा और शेमारू जैसी इंटरटेनमेंट कंपनियों के जरिए करीब 3,000 ट्रेन्स में वीडियो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नॉन-फेयर रेवन्यू सेल के तहत इंडियन रेलवे ने वीडियो कंटेंट का प्लान तैयार किया है।
रेलवे की इस योजना के तहत यात्री लगभग हर भाषा की फिल्म से लेकर गानों की वीडियो देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें रेलवे के लोकल वाई-फाई नेटवर्क पर लॉगइन करना होगा और इसके बाद वह इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे। पिछले कुछ महीनों में मुंबई समेत कई रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है। अब ट्रेन में मौजूद यात्रियों को वायरलैस इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। इस सेवा की मदद से यात्रि आसानी से वीडियो देख पाएंगे।
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार वायकॉम, जी, हंगामा और शेमारू जैसी कंपनियों ने इस सुविधा को देने के लिए प्री-बिड सम्मेलन के दौरान रुचि दिखाई है। वहीं, यह सभी कंपनियों अगले महीने होने वाली बिडिंग में हिस्सा लेंगी। रेलवे को उम्मीद है कि इस प्लान से उसे 500 करोड़ रुपए सालाना आय होगी। खबरों की माने तो यह कॉन्टैक्ट 5 साल के लिए कंपनी को दिया जाएगा।