Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे यूनियनों ने दी हड़ताल की धमकी, नई पेंशन योजना और 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से नहीं हैं खुश

रेलवे यूनियनों ने दी हड़ताल की धमकी, नई पेंशन योजना और 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से नहीं हैं खुश

रेलवे की विभिन्न कर्मचारी यूनियनों ने 11 जुलाई से देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने की मांग।

Dharmender Chaudhary
Updated on: June 08, 2016 16:40 IST
#strike: रेलवे यूनियनों ने दी हड़ताल की धमकी, नई पेंशन योजना और 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से नहीं हैं खुश- India TV Paisa
#strike: रेलवे यूनियनों ने दी हड़ताल की धमकी, नई पेंशन योजना और 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से नहीं हैं खुश

नई दिल्ली। रेलवे की विभिन्न कर्मचारी यूनियनों ने 11 जुलाई से देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों की मांगों में नई पेंशन योजना और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा शामिल है। ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव एस. गोपाल मिश्रा ने कहा, हम कल रेलवे को यह सूचना देंगे कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 11 जुलाई को सुबह छह बजे से शुरू होगी।

यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना 

मिश्रा ने दावा किया कि सरकार के रवैये के कारण यह हड़ताल अपरिहार्य है। उन्होंने छह महीने पहले अपनी मांगें सरकार के सामने रखी थीं जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है यद्यपि उन्होंने अपनी हड़ताल को अप्रैल में टाल भी दिया था। रेलवे के देशभर में करीब 13 लाख कर्मचारी हैं और कोई भी हड़ताल देशभर में रेलगाड़ियों के परिचालन को प्रभावित करेगी एवं इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

तस्वीरों में देखिए सेमी-लग्जरी ट्रेन को

Tiger express train

5 (52)IndiaTV Paisa

1 (66)IndiaTV Paisa

4 (56)IndiaTV Paisa

2 (59)IndiaTV Paisa

3 (58)IndiaTV Paisa

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग

रेलवे के कर्मचारी संगठन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों, नई पेंशन योजना की समीक्षा के साथ रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा की सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हड़ताल करने के अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है। एआईआरएफ इससे पहले भी हड़ताल की धमकी दे चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement