मुंबई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे अगले पांच साल में 150 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना बना रही है। इससे 10 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे। अगस्त में रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले गोयल ने कहा कि वह रेलवे को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगले पांच साल में रेलवे अकेले 150 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगी और अगर इसे रोजगार में वृद्धि के रूप में देखे तो केवल इस क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे।
गोयल ने अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयाजित पुरस्कार समारोह के अपने संबोधन में कहा कि रेलवे सरकार के सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के एजेंडे को आक्रमक तरीके से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर जोर से स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।
गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय रेल लाइन के पूर्ण रूप से विद्युतीकरण के काम को चार साल में ही पूरा करने पर ध्यान दे रही जबकि पूर्व योजना के मुताबिक इसे 10 साल में पूरा किया जाना था। इससे घाटे में चल रही रेलवे को अपनी लागत में करीब 30 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण पहल से रेलवे को ईंधन बिल में सालाना करीब 10,000 करोड़ रुपए की बचत में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : वोडाफोन ने लॉन्च किया जियो जैसा प्लान, 496 रुपए के रिचार्ज पर 84 दिनों के लिए मिल रही हैं ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें : जुलाई 2019 से सभी कारों में अनिवार्य रूप से होंगे महंगी कारों वाले ये फीचर्स, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला