Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहारों पर भारतीय रेल ने यात्रियों को दिया तोहफा, इन Routes पर चलेंगी 32 Special Trains

त्योहारों पर भारतीय रेल ने यात्रियों को दिया तोहफा, इन Routes पर चलेंगी 32 Special Trains

त्‍यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे- पुणे और जयपुर, वाराणसी एवं जम्मू तवी के बीच 32 Special Trains का संचालन करेगा।

Manish Mishra
Published : October 09, 2016 11:40 IST
त्योहारों पर भारतीय रेल ने यात्रियों को दिया तोहफा, इन Routes पर चलेंगी 32 Special Trains- India TV Paisa
त्योहारों पर भारतीय रेल ने यात्रियों को दिया तोहफा, इन Routes पर चलेंगी 32 Special Trains

नई दिल्‍ली। त्‍यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे (CR) पुणे और जयपुर, वाराणसी एवं जम्मू तवी के बीच 32 Special Trains का संचालन करेगा।

यह भी पढ़ें : Good News: अगर वेटिंग लिस्ट में है आपका नाम तो मिलेगी कन्फर्म सीट, शुरू हुई ये नई सुविधा

इन Routes पर चलेंगी Special Trains

  • मध्य रेलवे के अनुसार, 01477 AC Special 23 अक्‍टूबर से 27 नवंबर के बीच हर रविवार को सुबह साढ़े दस बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
  • 01478 नंबर की AC Special Train 24 अक्‍टूबर से 28 नवंबर के बीच हर सोमवार को रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
  • 01453 AC Special Train 27 अक्‍टूबर से 24 नवंबर के बीच हर बृहस्पतिवार को सुबह 10.45 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन शाम के पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  • वापसी में 01454 नंबर की AC Special ट्रेन 28 अक्‍टूबर से 25 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी।
  • 01435 नंबर की AC Special 23 अक्‍टूबर से 20 नवंबर के बीच हर रविवार को पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन मध्यरात्रि के करीब 12 बजकर 10 मिनट पर जम्मू तवी पहुंचेगी।
  • वापसी में यह 01436 नंबर की AC Special बनकर 25 अक्‍टूबर से 22 नवंबर के बीच हर मंगलवार को चलेगी। इनके टिकट की ब्रिकी शनिवार से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : Happy Journey: रेलवे के टाइम टेबल में शामिल होंगी 30 नई ट्रेनें, पटरियों पर दौड़ेंगी हमसफर, तेजस और उदय एक्सप्रेस

सियालदह के लिए 30 अक्‍टूबर तक चलेगी सुपर फास्‍ट Special   Train

दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का प्रमुख त्योहार है। बंगाल जाने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सियालदह तक के लिए सुपर फास्ट पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement