Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कुलियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रत्‍येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर हो रहा है विचार

कुलियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रत्‍येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर हो रहा है विचार

कुलियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए सरकार प्रत्येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर विचार कर रही है।

Manish Mishra
Published : January 01, 2017 15:00 IST
कुलियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रत्‍येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर हो रहा है विचार
कुलियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रत्‍येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर हो रहा है विचार

नई दिल्ली। रेलवे के कुली जल्द सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ सकते हैं। कुलियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की योजनाओं के दायरे में लाने के लिए सरकार प्रत्येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर विचार कर रही है। रेल कुलियों की संख्या करीब 20,000 है। यह प्रस्तावित सेस प्रत्येक टिकट पर लगेगा, प्रत्येक यात्री पर नहीं। एक टिकट में कई यात्रियों का नाम शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें : नए साल में डिजिटल होगा EPFO, जानिए सब्‍सक्राइबर्स को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी ऑनलाइन

इस सेस से जुटाए जा सकेंगे 4.38 करोड़ रुपए

  • सरकार का कुल मिलाकर असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक कामगारों को EPFO के सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का इरादा है।
  • गणना में अनुमान लगाया गया है कि इस सेस से सालाना 4.38 करोड़ रुपए जुटाए जा सकेंगे।
  • इससे कुलियों को सामान्य सुविधाएं मसलन PF, पेंशन तथा समूह बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
  • भारतीय रेल द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 लाख रेल टिकट जारी किए जाते हैं।
  • इस हिसाब से प्रतिदिन उपकर से 1.2 लाख करोड़ रुपए जुटाए जा सकेंगे।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं PF बैलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : रिलायंस Jio ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी नहीं गलत

CBT की बैठक में श्रम मंत्री ने दिया प्रस्‍ताव पर विचार करने का आश्‍वासन

  • कर्मचारियों के प्रतिनिधि अशोक सिंह ने इस बारे में प्रस्ताव किया था।
  • EPFO के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के चेयरमैन एवं श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस प्रस्ताव पर विचार का आश्वासन दिया है।
  • भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के उपाध्यक्ष सिंह ने CBT की 19 दिसंबर की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement