नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है, रेलवे के द्वारा माल ढुलाई के लिए नवंबर के आंकड़ों से भी इस बात का संकेत मिल रहा है। आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक नवंबर के दौरान मालढुलाई 2020 के अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गई है। वहीं इसमें पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2020 में भारतीय रेलवे के द्वारा माल ढुलाई करीब 11 करोड़ टन रही है। वहीं पिछले साल की इसी अवधि में मालढुलाई 10 करोड़ टन से थोड़ा ज्यादा रही थी।
नवंबर के दौरान ही भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10657.66 करोड़ रुपये की कमाई की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की कमाई की तुलना में 4% अधिक है। पिछले साल नवंबर में रेलवे की माल ढुलाई से आय 10207.87 करोड़ रुपये थी। नवंबर 2020 के महीने में,भारतीय रेलवे के द्वारा कुल लोडिंग 10.96 करोड़ टन था, जिसमें 4.8 करोड़ टन कोयला,1.37 करोड़ टन लौह अयस्क, 51 लाख टन खाद्यान्न, 54.1 लाख टन उर्वरक और 66.2 लाख टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल है।
इस अवधि के दौरान, नवंबर 2020 में प्रति दिन औसत वैगन लोडिंग 58,726 है जो अक्टूबर, 2020 (56,128 वैगन) की तुलना में 4.6% अधिक है। रेल मंत्रालय के मुताबिक त्योहार की छुट्टियों और चक्रवात निवार के कारण माल लदान के प्रभावित होने के बावजूद भारतीय रेलवे लगातार अपना प्रदर्शन सुधार रही है। नवंबर से पहले अक्टूबर में 15 फीसदी और सितंबर में भी 15 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई थी। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक रेलवे कई तरह की रियायतें और छूट दे रहा है जिससे कारोबार को आकर्षित किया जा सके। वहीं मंत्रालय के मुताबिक भारतीय रेलवे ने कोविड 19 को अवसर के रूप में लेकर अपने प्रदर्शन और दक्षता को और बेहतर किया है।