Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे में हर कर्मचारी को मिलेगा 18,000 रुपये का बोनस, सरकार अगले हफ्ते कर सकती है ऐलान

रेलवे में हर कर्मचारी को मिलेगा 18,000 रुपये का बोनस, सरकार अगले हफ्ते कर सकती है ऐलान

त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है। सरकार अगले हफ्ते इसका ऐलान कर सकती है।

Ankit Tyagi
Updated : September 25, 2016 13:44 IST
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है यानी प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान होगा। सरकार अगले हफ्ते इसका ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़े: रेलवे ने शुरू की ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस, बस एक एसएमएस से आपके पास पहुच जाएंगे सफाई कर्मी

ऐसे पता करें PF का एकाउंट बायलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

मिलेगा 78 दिन का बोनस

  • नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने कहा, ‘हमने इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन की उत्पादकता संबद्ध बोनस की मांग की है।
  • सरकार इसकी घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है।
  • दशहरा से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है।
  • उन्होंने कहा कि 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान है।
  • माल ढुलाई में कमी तथा छोटी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेलवे आमदनी में करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमी का सामना कर रही है।
  • माना जा रहा है कि 78 दिन के बोनस प्रस्ताव पर अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
  • ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि बोनस से कर्मचारियों को रेलवे की वित्तीय हालत सुधारने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

ये भी पढ़े: अब ऑनलाइन बुक कर सकेंगे जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, IRCTC जल्द शुरू करेगी यह सर्विस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement