नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में लोगों की यात्रा को बेहतर करने के लिए उठाए जा रहे कदमों का असर अब दिखने लगा है। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के मुकाबले 2016-17 में भारतीय रेलवे में यात्रा करने वालों की संख्या 7 करोड़ अधिक रही है। इस तरह से 5 साल में पहली बार रेलवे में यात्रियों की संख्या में बढोतरी दर्ज की गई। रेलवे के मुताबिक हाल में उठाए कदमों के चलते यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
रेलवे बोर्ड के सदस्य यात्री मोहम्मद जमशेद बताते है कि
सतत प्रयासों से हम उस क्रम को तोड़ने में सफल रहे हैं जो कि 2012 से बना हुआ था। 2016-17 में यात्री संख्या में वृद्धि दर्ज की गई।
इन कदमों का दिखा असर
- उन्होंने कहा कि रेलवे ने 2016-17 वित्त वर्ष में और अधिक यात्रियों को सुविधा देने के लिए अनेक कदम उठाए जिनमें 87 नई ट्रेन सेवाएं शुरू की गइ। इसक साथ ही अनेक रेल सेवाओं का विस्तार किया गया है और फेरों की संख्या भी बढाई गई है।
- उन्होंने कहा कि नियमित ट्रेनों में 586 अतिरिक्त कोच जोड़े गए जिससे 31 मार्च 2017 तक 43,420 नयी बर्थ सृजित हुईं।
30 जून तक ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने पर रेलवे नहीं लेगी सर्विस चार्ज
- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करवाने पर अब 30 जून तक सर्विस चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने डिजिटल मोड से पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को सर्विस चार्ज से मुक्त कर दिया था।
- यह योजना नोटंबदी के बाद 23 नवंबर, 2016 को शुरू गई थी। पहले यह छूट 31 मार्च, 2013 तक देने का ऐलान किया गया था। अब यह अवधि बढ़ा कर 30 जून, 2017 तक कर दी गई है।