मुंबई। रेलवे स्टेशन पर आने वाले लाखों यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर फ्री हाई स्पीड सार्वजनिक वाई-फाई सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। यह सर्विस फिलहाल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उलब्ध कराई गई है। रेलटेल ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक देश के 100 प्रमुख स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सेवा की शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें- बड़ी राहत: IRCTC ने बढ़ाई अपनी वेबसाइट की स्पीड, एक मिनट में बुक होंगे 15000 ट्रेन टिकट
रेलटेल अपने एक्सटेंसिव फाइबर नेटवर्क के जरिये इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराती है। पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माउंट व्यू स्थित गूगल मुख्यालय की यात्रा के दौरान इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी। रेलटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर के बहुगुणा ने इस अवसर पर कहा कि सस्ते स्मार्टफोन से आम आदमी के लिए इंटरनेट पर पहुंच आसान हुई है। हमें भरोसा है कि गूगल के साथ भागीदारी में हम निकट भविष्य में एक बेहतर और तेज सेवा प्रदान कर सकेंगे। गूगल दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा, हम भारत की पहली तेज गति की सार्वजनिक वाईफाई सेवा भारतीय रेल के साथ भागीदारी में पेश कर काफी खुश हैं। इस साल के अंत तक देशभर में 100 स्टेशनों पर करीब एक करोड़ लोग इस सेवा का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 गुना तेज चलेगा क्रोम
रेलटेल वाई फाई उस हर एक यूजर के पास होगा, जिसके पास स्मार्टफोन है। स्टेशन पर इंतजार के दौरान यात्री हाई डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं, अपने गंतव्य के बारे में रिसर्च कर सकते हैं, ऑफलाइन मोड पर देखने के लिए वीडियोज को सेव कर सकते हैं, यात्रा के दौरान पढ़ने के लिए किताब या फिर कोई नया गेम डाउनलोड कर सकते हैं। रेलटेल द्वारा फ्री में उपलब्ध कराई जाने वाले वाईफाई इंटरनेट की स्पीड 30 एमबीपीएस होगी।