राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुखर्जी ने बजाज के अलावा तेलंगाना की जयम्मा बंडारी, पश्चिम बंगाल की मणिका मजूमदार और महाराष्ट्र की कमल कुम्भार को साल 2017 का श्रेष्ठ महिला उद्यमिता सम्मान से नवाजा। तेलंगाना में यौनकर्मी महिलाओं और उनके बच्चों को शिक्षित करने के मिशन में लगीं जयम्मा को लगभग 1000 महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराने के लिए सम्मानित किया गया। स्वयं इस पेशे से निकल कर जयम्मा ने सात महिलाओं के साथ स्वयंसेवी समूह चैतन्य महिला मंडली का गठन कर यौनकर्मियों को शिक्षा के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मुहिम शुरू की। उनकी इस मुहिम से 4428 महिलायें और उनके बच्चों के जीवन में बदलाव आया है। संगठन ने इलाके के 3332 स्कूलों को अपने नेटवर्क से जोड़ कर बच्चों को पढ़ने के अवसर मुहैया कराये हैं।