नई दिल्ली। जल्द ही ऑनलाइन रियल एस्टेट सेगमेंट में बहुत बड़ा अधिग्रहण सौदा देखने को मिल सकता है। क्लासीफाइड पोर्टल क्विकर ने प्रॉपर्टी पोर्टल कॉमनफ्लोर डॉट कॉम को खरीदने की योजना बनाई है। जानकारों के मुताबिक यह पूरा सौदा 20 करोड़ डॉलर में हो सकता है। यह सौदा नकदी और इक्विटी दोनों का मिश्रण होगा।
सूत्रों के मुताबिक यह सौदा लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सौदे के तहत कॉमनफ्लोर के संस्थापकों को 20 फीसदी नगदी और 10 फीसदी क्विकर में हिस्सेदारी मिलेगी। कॉमनफ्लोर के मौजूदा निवेशक गूगल कैपिटल और एसेल पार्टनर हैं। कॉमनफ्लोर को हाल ही में लॉन्च क्विकरहोम्स के साथ विलय किया जाएगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों के इंगेजमेंट और मैनेजमेंट के लिए बिल्डर्स और ब्रोकर्स को टूल उपलब्ध कराता है। यह स्कूल, मॉल, अस्पताल, पार्क और वॉकिंग एरिया की जानकारी उपलब्ध कराता है।
इस सौदे के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी देश के ऑनलाइन रियल्टी सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इसकी मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम, 99एकड़ और हाउसिंग डॉट कॉम से सीधे प्रतिस्पर्धा होगी। कॉमनफ्लोर की स्थापना सुमित जैन, ललित मंगल और विकास मालपानी ने 2007 में की थी। इसने अभी तक 6.3 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है। सूत्रों ने बताया कि इस सौदे में दो साल का लॉक-इन पीरियड है जिसमें कॉमनफ्लोर के संस्थापकों को क्विकर के साथ काम करना होगा। कॉमनफ्लोर को क्विकर के बोर्ड में प्रतिनिधित्व भी दिया जाएगा। क्विकर की स्थापना 2008 में प्रणय चुलेट ने की थी। इस साल क्विकर ने अपना मुख्यालय मुंबई से बेंगलुरु स्थानांतरित किया है। क्विकर ने इस अभी तक कुल 35 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है। इस साल अप्रैल में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, स्वीडिश वीसी फंड इन्वेस्टमेंट एबी निकविक और स्टीडव्यू कैपिटल ने 15 करोड़ डॉलर की राशि निवेश की है ।