Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तिमाही नतीजे, थोक महंगाई दर के आंकड़े, विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

तिमाही नतीजे, थोक महंगाई दर के आंकड़े, विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

प्रमुख कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे, थोक मूल्य महंगाई के आंकड़े और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे शेयर बाजार की दिशा को तय करेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published on: May 15, 2016 12:16 IST
तिमाही नतीजे, थोक महंगाई दर के आंकड़े, विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल- India TV Paisa
तिमाही नतीजे, थोक महंगाई दर के आंकड़े, विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

नई दिल्ली। ल्यूपिन और आईटीसी जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे चालू सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह बात बाजार विशेषग्यों ने कही है।

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, वित्तवर्ष 2016 के चौथी तिमाही के कार्यपरिणामों की अगली श्रृंखला तथा मानसून की प्रगति बाजार की धारणा को तय करेंगे। वृहद आर्थिक आंकड़ों में अप्रैल 2016 के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति आंकड़े सोमवार को जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मोर्चे पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी जैसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती गुरवार को होगी। जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही कार्यपरिणाम इस सप्ताह घोषित किये जायेंगे उनमें पंजाब नेशनल बैंक, लुपिन और आईटीसी शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के मिडकैप रिसर्च के उपाध्यक्ष रवि शिनॉय ने कहा कि उन्हें बाजार में निराशा के माहौल और परिणामों की घोषणा को देखते हुए निफ्टी में अस्थिरता रहने की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज के प्राइवेट क्लायंट ग्रुप रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख दीपेन शाह ने कहा, तिमाही वित्तीय परिणाम, मानसून के संकेत एवं वैश्विक घटनाक्रम निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करेंगे। ै सरकारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन मार्च में घटकर 0.1 प्रतिशत रह गया है। जबकि खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 5.39 प्रतिशत हो गई है। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 261 अंकों की तेजी दर्शाता 25,489.57 अंक पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement