Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI द्वारा जुटाए गए 15,000 करोड़ रुपए से मजबूत होगी बैंक की साख : मूडीज

SBI द्वारा जुटाए गए 15,000 करोड़ रुपए से मजबूत होगी बैंक की साख : मूडीज

मूडीज ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिए बाजार से जुटाई गई 15,000 करोड़ रुपए की राशि बैंक के लिए सकारात्मक है।

Manish Mishra
Published on: June 12, 2017 13:13 IST
SBI द्वारा जुटाए गए 15,000 करोड़ रुपए से मजबूत होगी बैंक की साख : मूडीज- India TV Paisa
SBI द्वारा जुटाए गए 15,000 करोड़ रुपए से मजबूत होगी बैंक की साख : मूडीज

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिए बाजार से जुटाई गई 15,000 करोड़ रुपए की राशि बैंक के लिए सकारात्मक है और इससे पूंजी के लिए बैंक की सरकार पर निर्भरता कम होगी। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यह बात कही है। अमेरिका की इस एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि सरकार की तरफ से बैंक में किए जाने वाले किसी भी तरह के पूंजीकरण से बैंक का पूंजी आधार और मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें : Flipkart पर आज से शुरू हुई ‘ग्रैंड गैजेट सेल’, सस्‍ते में मिल रहे हैं स्‍मार्टफोन, लैपटॉप सहित ये प्रोडक्‍ट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले सप्ताह पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिए बाजार से 15,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई थी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि बैंक ने जो पूंजी जुटाई है वह उसकी साख के लिए सकारात्मक है क्योंकि इससे बैंक का पूंजीकरण मजबूत होगा और इससे इसकी ऋण वृद्धि को सहारा मिलेगा। बैंक को बासेल-तीन नियमों के तहत अधिक पूंजी की जरूरत होगी। एजेंसी ने कहा है कि इस पूंजी के जुटाने के बाद बैंक बासेल-तीन के नियमों के तहत मार्च 2018 के अंत तक 7.8 प्रतिशत और मार्च 2019 के अंत तक 8.6 प्रतिशत इक्विटी पूंजी हासिल करने में कामयाब रहेगा।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार के जरिए टैक्‍स में अनुचित लाभ लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है SEBI

मूडीज ने कहा है कि SBI ने जो पूंजी जुटाई है उससे पूंजी के लिए उसकी सरकार पर निर्भरता भी कम होगी और यदि सरकार से उसे कोई राशि प्राप्त भी होती है तो उसका पूंजी आधार और मजबूत होगा। एजेंसी ने कहा है कि 2016-17 की स्थिति को देखते हुए SBI की जोखिम भार वाली संपत्तियां 2017-18 और 2018-19 में बढ़कर 15 प्रतिशत तक पहुंच जाएंगी। मूडीज ने कहा है कि वृद्धि के हमारे अनुमानों और इस आशंका को देखते हुए कि बैंक के मुनाफे पर ऋण लागत का ज्यादा असर होगा हमें इस निष्कर्ष तक पहुंचाती है कि मार्च 2018 के अंत तक बैंक का टीयर-1 इक्विटी अनुपात करीब 10.1 प्रतिशत और मार्च 2019 के अंत तक 9.5 प्रतिशत तक रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement