Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हीरो मोटोकॉर्प ने Q1 में कमाया 909.17 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, भारती इन्‍फ्राटेल का नेट प्रॉफिट 638 करोड़ रुपए रहा

हीरो मोटोकॉर्प ने Q1 में कमाया 909.17 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, भारती इन्‍फ्राटेल का नेट प्रॉफिट 638 करोड़ रुपए रहा

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मामूली तौर पर घटकर 909.17 करोड़ रुपए रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 25, 2018 20:30 IST
Hero MotoCorp- India TV Paisa

Hero MotoCorp

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मामूली तौर पर घटकर 909.17 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 914.04 करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके लाभ में कटौती की मुख्य वजह निर्माण में काम आने वाली वस्तुओं की ऊंची कीमत और कर व्यय बढ़ना है। हालांकि, कंपनी ने एथर एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 130 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाती है।

समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 8,809.82 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,621.83 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में कंपनी ने कुल 21,06,629 दोपहिया वाहनों की बिक्री की जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,53,647 वाहन थी।

कंपनी का कर व्यय इस दौरान 433.57 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 379.04 करोड़ रुपए था। वहीं उसके कच्चे माल की लागत बढ़कर 6,131.69 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,475.71 करोड़ रुपए थी।

भारती इन्फ्राटेल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 638 करोड़ रुपए रहा

मोबाइल टावर कंपनी भारती इन्फ्राटेल का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटकर 638 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र में एकीकरण की वजह से उसके मुनाफे में कमी आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 664 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

भारती इन्फ्राटेल के चेयरमैन अखिल गुप्ता ने बयान में कहा कि एकीकरण का दौर काफी हद तक पूरा हो गया है। दूरसंचार उद्योग में आपरेटर अगले चरण के नेटवर्क को शुरू करने से पहले एकीकरण कर रहे हैं। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय चार प्रतिशत बढ़कर 3,674 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसमें इंडस टावर्स का आनुपातिक हिस्सा शामिल है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 3,524 करोड़़ रुपए रही थी। कंपनी की इंडस टावर्स में 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

गुप्ता ने कहा कि हम भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की दीर्घावधि की वृद्धि संभावनाओं को लेकर आशान्वित हैं। प्रयोगकर्ताओं की मांग बढ़ने, सस्ते हैंडसेट्स की उपलब्धता, नई प्रौद्योगिकियों की पेशकश और उपभोक्ताओं को बेहतर सामग्री उपलब्ध है। इससे दूरसंचार क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके लिए नेटवर्क को तेजी से शुरू करना जरूरी है। इंडस टावर्स से भारती इन्फ्राटेल की आमदनी 2.38 प्रतिशत बढ़कर 1,977.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement