Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पंजाब नेशनल बैंक का Q2 मुनाफा 2% बढ़कर हुआ 561 करोड़ रुपए, शेयर भाव में आई तेजी

पंजाब नेशनल बैंक का Q2 मुनाफा 2% बढ़कर हुआ 561 करोड़ रुपए, शेयर भाव में आई तेजी

पंजाब नेशनल बैंक, जो संपत्ति के लिहाज से देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है, को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 561 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।

Abhishek Shrivastava
Published : November 03, 2017 14:17 IST
पंजाब नेशनल बैंक का Q2 मुनाफा 2% बढ़कर हुआ 561 करोड़ रुपए, शेयर भाव में आई तेजी
पंजाब नेशनल बैंक का Q2 मुनाफा 2% बढ़कर हुआ 561 करोड़ रुपए, शेयर भाव में आई तेजी

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक, जो संपत्ति के लिहाज से देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है, को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 561 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 2 प्रतिशत ज्‍यादा है, उस समय बैंक का शुद्ध मुनाफा 549 करोड़ रुपए था। बैंक का एनपीए अनुपात घटने से मुनाफे में वृद्धि हुई है और इसने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। अच्‍छे वित्‍तीय परिणामों की वजह से आज बैंक का शेयर 2 बजे के आसपास 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

प्रतिशत में बैंक का ग्रॉस बैड लोन दूसरी तिमाही में कुल लोन का 13.31 प्रतिशत रहा, जो कि जून तिमाही में 13.66 प्रतिशत और पिछले साल की समान तिमाही में 13.63 प्रतिशत था। दूसरी तिमाही में बैंक ने एनपीए के लिए प्रोवीजन 64 प्रतिशत बढ़ाकर 2,694 करोड़ रुपए किया है। जून में सरकारी बैंकों के 9.5 लाख करोड़ रुपए के कुल एनपीए में पंजाब नेशनल बैंक की हिस्‍सेदारी सबसे ज्‍यादा है। बैड लोन में वृद्धि होने से अर्थव्‍यवस्था में नए लोन के रास्‍ते में रुकावट पैदा हुई है, जिसे वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए निवेश में तेजी लाने की आवश्‍यकता है।

भारत सरकार, जिसकी पीएनबी सहित 21 सरकारी बैंकों में अधिकांश हिस्‍सेदारी है, ने पिछले महीने सरकारी बैंकों को 2.11 लाख करोड़ रुपए की नई पूंजी उपलब्‍ध कराने की घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement