नई दिल्ली। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दाल की कीमतों में तेजी जारी है। कमजोर सप्लाई और भारी मांग के चलते इस हफ्ते अरहर और उड़द की दाल 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई है। वहीं इस महीने अरहर और उड़द की कीमतों में 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार केन्द्रीय भंडार और मदर डेरी के 300 सफल सेंटरों पर दिल्ली में आयातित तूअर दाल की बिक्री 120 रुपए और 130 रुपए प्रति किलो के हिसाब से करेगी।
सटोरिया गतिविधि से चढ़े दालों के दाम
बाजार सूत्रों के मुताबिक थोक बाजार में मौजूदा स्टाक कम होने के कारण सटोरियों की गतिविधि बढ़ गई है। सप्लाई कमजोर होने के अलावा इन सटोरिया गतिविधियों के कारण दलहन की कीमतों में और तेजी आई। कारोबारियों के मुताबिक कम और बेमौसम बारिश के चलते चना और अन्य दलहनों का उत्पादन कम हुआ है। इसके कारण दाल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
केन्द्रीय भंडार और मदर डेरी पर 120 और 130 रुपए मिलेगा दाल
रिटेल बाजार में दालों की कीमतें बढ़कर 190 रुपए किलो पहुंच गई है। दलहन की उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार की उपक्रम केन्द्रीय भंडार और मदर डेरी के 300 सफल सेंटरों पर दिल्ली में आयातित तूअर दाल की बिक्री 120 रुपए और 130 रुपए प्रति किलो के हिसाब से करेगी। वहीं आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दलहन की बिक्री शुरू हो गई है।
सरकार किसानों से खरीदेगी 40 हजार टन दालें
दालों की बढ़ती की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने कहा कि वह बफर स्टाक बनाने के लिए किसानों से 40 हजार टन दलहनों की खरीद करेगी। कृषि राज्य मंत्री संजीव कुमार बालयान ने बताया कि नाफेड 30 हजार टन तुअर और 10 हजार टन उड़द दाल की खरीद करेगा। इनकी खरीद नवंबर से नई फसल बाजार में आने पर शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग बफर स्टॉक बनाने में किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कभी भी इन्हें बाजार में उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे ट्रेडर्स कीमतों में कृत्रिम वृद्धि नहीं कर पाएंगे।
एक हफ्ते 2500 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ दाल
दिल्ली में अरहर के भाव 10,000 से 10,400 रुपए से बढ़कर 12,500 से 12,900 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। वहीं दाल उड़द 11,600 से 11,800 रुपए से बढ़कर 14,100 से 14,300 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। उड़द और दाल छिलका के भाव क्रमश: 9600 से 10700 रुपए और 10,700 से 10,900 रुपए से बढ़कर क्रमश: 9900 से 11,000 रुपए और 11,00 से 11,200 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें-
Buffer Stock: महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकार किसानों से खरीदेगी 40 हजार टन दालें