Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लक्ष्य से पिछड़े बैंक, मात्र 14,000 ATM ही स्थापित कर पाए वित्त वर्ष 2015-16 में

लक्ष्य से पिछड़े बैंक, मात्र 14,000 ATM ही स्थापित कर पाए वित्त वर्ष 2015-16 में

बैंकों ने वित्त वर्ष 2015-16 में देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 14,000 ATM स्थापित किए हैं, जबकि इस वर्ष के लिए उनका लक्ष्य 15,249 ATM स्थापित करना था।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 29, 2016 17:57 IST
लक्ष्य से पिछड़े सरकारी बैंक, वित्‍त वर्ष 2015-16 में मात्र 14,000 ATM ही किए स्थापित- India TV Paisa
लक्ष्य से पिछड़े सरकारी बैंक, वित्‍त वर्ष 2015-16 में मात्र 14,000 ATM ही किए स्थापित

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2015-16 में देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 14,000 ATM स्थापित किए हैं, जबकि इस वित्त वर्ष के लिए उनका संचयी लक्ष्य 15,249 ATM स्थापित करना था। 27 सरकारी बैंकों द्वारा ATM स्थापना में प्रगति के आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में इन बैंकों को 15,249 ATM स्थापित करने थे, लेकिन इन बैंकों ने कुल मिलाकर 13,935 ATM स्थापित किए।

इन ATM की स्थापना के साथ ही सरकारी बैंकों द्वारा देश भर में स्थापित कुल ATM की संख्या मार्च के अंत तक 1,42,557 हो गई।  देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2015-16 में अपने लक्ष्य 4,200 के मुकाबले 4,222 ATM स्थापित किए और अब इसके कुल ATM की संख्या 49,724 हो गई है।

इसके इलावा आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और विजया बैंक ने अपने लक्ष्य से ज्यादा ATM की स्थापना की, जबकि इलाहाबाद बैंक, भारतीय महिला बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ATM स्थापना में अपने लक्ष्य से पीछे रहे।

यह भी पढ़ें- Out of order: देश में हर तीसरा ATM नहीं करता है काम, हर आदमी तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने का सपना टूटा

यह भी पढ़ें- RBI का बैंकों को निर्देश: सुरक्षा फीचर्स के साथ सभी ATM मशीनों को जल्द करें अपडेट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement