Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी ने 20वीं बार की 'मन की बात', पानी की एक-एक बूंद बचाने पर दिया जोर

मोदी ने 20वीं बार की 'मन की बात', पानी की एक-एक बूंद बचाने पर दिया जोर

पीएम मोदी ने रविवार को अपने 20वीं रेडियो संबोधन 'मन की बात' में पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। मोदी ने कहा कि पानी और जंगल की हिफाजत लोगों का दायित्व है।

Dharmender Chaudhary
Published : May 22, 2016 12:26 IST
मोदी ने 20वीं बार की ‘मन की बात’, पानी की एक-एक बूंद बचाने पर दिया जोर
मोदी ने 20वीं बार की ‘मन की बात’, पानी की एक-एक बूंद बचाने पर दिया जोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 20वें रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। मोदी ने कहा कि जल व वनों की हिफाजत लोगों का दायित्व है। मोदी ने कहा, “आइए, हम पानी की प्रत्येक बूंद सहेजने का संकल्प लें। अगर पानी की एक बूंद भी बर्बाद हो, तो हमें इससे तकलीफ होनी चाहिए।”

उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा, “कई राज्यों ने सूखे से निपटने के लिए अद्भुत प्रयास किए हैं। यह पार्टी लाइन से हटकर है।” मोदी ने सूखे से निपटने के लिए ‘टपकन सिंचाई’ (ड्रिप इरिगेशन) तकनीक के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “गुजरात व आंध्र प्रदेश ने सूखे को कम करने के लिए इस तकनीक का बखूबी उपयोग किया है। जन भागीदारी भी बहुत अहम है।”

मोदी ने सूखाग्रस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात के बारे में कहा, “मैंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक साथ बुलाने व एक बैठक करने की बजाय प्रत्येक से अलग-अलग मिलने का निर्णय लिया।” मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने तय किया है कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस (पांच जून) की थीम ‘वन्यजीवों की तस्करी के प्रति शून्य सहिष्णुता’ होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement