नई दिल्ली। अमेरिका के एक फेडेरल जज ने टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल को आदेश दिया है कि वह एक iPhone को क्रैक करने में एफबीआई की मदद करे। यह आईफोन हत्यारे सय्यद रिजवान फारूक का है, जिसने पिछले साल दिसंबर में कैलीफोर्निया के सैन बरनारडीनो में 14 लोगों की हत्या की थी। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि वह हत्यारे के आईफोन 5सी को क्रैक करने में एफबीआई की मदद नहीं करेंगे। क्योंकि इस तरह की अनुमति एक खतरनाक मिसाल स्थापित करेगा और सरकार (संभवत: कोई भी) किसी के फोन को ब्रेक कर सकेगा। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस मामले में सरकार की मदद कर सकती है, जिससे आपके आईफोन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि प्राइवेसी को मुद्दा बनाकर एप्पल पब्लिक-रिलेशन बढ़ाने की चाल चल रही है, जबकि उसकी आम जनता की प्राइवेसी की कोई खास चिंता नहीं है।
इतना नहीं अमेरिकी सरकार भी ऐसे रास्ते खोज रही है, जिसके जरिये आईफोन को अनलॉक किया जा सके। यदि ऐसा होता है तो दुनियाभर में आईफोन यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाएगी। यदि ऐसा कोई रास्ता मिलता है तो अपराधी और दूसरी सरकारें भी बिना एप्पल की ममद के आईफोन को क्रैक करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में आप अपना डाटा कैसे सुरक्षित रखेंगे। इसका उत्तर बहुत ही आसान है, केवल लंबा पासवर्ड सेट करें। सबसे पहले आईफोन में एक ऐसी सेटिंग है, जो 10 बार गलत पासवर्ड डालने पर आपके सभी फोन डाटा को मिटा देती है। एफबीआई को यह पता नहीं है कि फारूक के फोन में ये सेटिंग चालू है या नहीं। इसलिए वह एप्पल से चाहती है कि वह एक सॉफ्टवेयर तैयार करे, जो इस सेटिंग को बंद कर दे और वह इस आईफोन को ब्रूट फोर्स विधि से क्रैक करने की कोशिश कर सके। यह एक ऐसी विधि है, जिसमें सभी संभावित पासवर्ड को तब तक ट्राय किया जा सकता है, जब तक वह खुल नहीं जाता।
हालांकि, आईफोन को इस तरह से तैयार किया गया है कि ब्रूट-फोर्सिंग के बावजूद आप 80 मिलीसेकंड्स (एक मिनट में 750 कोशिश) में केवल एक पासकोड ट्राय कर सकते हैं। सबसे पहले आईफोन में केवल चार डिजिट न्यूमेरीकल पासकोड होता था, जिसमें केवल 10,000 कॉम्बीनेशन बन सकते थे। इसे क्रैक करने में केवल 13 मिनट का समय लगता। लेकिन मौजूदा आईफोन में आप लेटर्स, नंबर्स और अन्य कैरेक्टर्स के किसी भी कॉम्बीनेशन को चुन सकते हैं। यह हमेशा याद रखें कि आपका पासवर्ड जितना लंबा और जटिल होगा, उसे क्रैक करने का समय भी उतना अधिक बढ़ता जाएगा।
उदाहरण के तौर पर यदि आप कैपिटल लेटर्स के साथ विस्तृत संकेतों का इस्तेमाल करते हैं तो इसे क्रैक करने में और अधिक समय लगेगा। यहां तक की आठ डिजिट का न्यूमेरिकल कोड को क्रैक करने में तीन माह का समय लगेगा, जबकि आठ लेटर वर्ल्ड के पासवर्ड को क्रैक करने में तकरीबन 529 साल लगेंगे, जिसका मतलब है कि कोई भी आपका आईफोन क्रैक करेगा तब तब आपकी 20वीं पीढ़ी आ चुकी होगी।
Source: Quartz