Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अतिरिक्‍त राजस्‍व जुटाने के लिए सरकार बढ़ा सकती है प्रॉपर्टी टैक्‍स, आर्थिक सर्वेक्षण में दिया सुझाव

अतिरिक्‍त राजस्‍व जुटाने के लिए सरकार बढ़ा सकती है प्रॉपर्टी टैक्‍स, आर्थिक सर्वेक्षण में दिया सुझाव

इस समय कर राजस्‍व की समस्‍या यूएलबी के अपर्याप्‍त कर लगाने के अधिकारों के कारण नहीं है। इनमें एक संभावनाओं वाला स्रोत प्रॉपर्टी टैक्‍स है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 31, 2017 16:31 IST
#आर्थिक सर्वेक्षण: अतिरिक्‍त राजस्‍व जुटाने के लिए सरकार बढ़ा सकती है प्रॉपर्टी टैक्‍स, आर्थिक सर्वेक्षण में दिया सुझाव
#आर्थिक सर्वेक्षण: अतिरिक्‍त राजस्‍व जुटाने के लिए सरकार बढ़ा सकती है प्रॉपर्टी टैक्‍स, आर्थिक सर्वेक्षण में दिया सुझाव

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 में बताया गया है कि शहरी स्‍थानीय इकाइयां (यूएलबी), जिनका प्राथमिक दायित्‍व शहरों का विकास और सेवा प्रदान करना है, बड़े संरचनात्‍मक कमी, अपर्याप्‍त वित्‍त और खराब शासन की क्षमता से संबंधित बड़ी समस्‍याओं से जूझ रहीं हैं। प्रत्‍येक भारतीय महानगर आज पानी, बिजली आपूर्ति, अपशिष्‍ट प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और प्रदूषण की समस्‍या से संबंधित चुनौतियों का सामना कर रही हैं।

सर्वे के लिए किए गए विश्‍लेषण से पता चला है कि बेहतर सेवा डिलीवरी और संसाधनों, स्‍व-राजस्‍व, कर्मचारियों की संख्‍या और प्रति व्‍यक्ति पूंजी व्‍यय के बीच गहरा संबंध है। विश्‍लेषण से शासन और सेवा डिलीवरी के बीच कोई साफ संबंध न होने के संकेत मिलते हैं।

  • इस समय कर राजस्‍व की समस्‍या यूएलबी के अपर्याप्‍त कर लगाने के अधिकारों के कारण नहीं है।
  • इनमें एक संभावनाओं वाला स्रोत प्रॉपर्टी टैक्‍स है।
  • सर्वे के लिए किया गया अध्‍ययन दर्शाता है कि प्रॉपर्टी टैक्‍स के क्षेत्र में बड़ी संभावना है और महानगर के स्‍तर पर अतिरिक्‍त राजस्‍व सृजन के लिए इसका दोहन किया जा सकता है।
  • उपग्रह के प्राप्‍त चित्रों का शहरी शासन में सुधार लाने के लिए एक उपयोगी उपकरण के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है, जो प्रॉपर्टी टैक्‍स की अनुपालना की बेहतर सुविधा प्रदान कर सकता है।

तस्‍वीरों में देखिए आर्थिक सर्वेक्षण की मुख्‍य बातें

Economic Survey 2016-17

1 (124)IndiaTV Paisa

2 (118)IndiaTV Paisa

3 (118)IndiaTV Paisa

4 (120)IndiaTV Paisa

5 (111)IndiaTV Paisa

  • अध्‍ययन में दर्शाया गया है कि बेंगलुरु और जयपुर इस समय क्रमश: 5-20 प्रतिशत से अधिक संभावित प्रॉपर्टी टैक्‍स की वसूली नहीं कर रहे हैं।
  • प्रतिस्‍पर्धा बदलाव और प्रगति का एक शक्तिशाली वाहक बन रही है और इस प्रतिस्‍पर्धा का विस्‍तार राज्‍यों और महानगरों के बीच आवश्‍यक रूप से होना चाहिए।
  • महानगरों, जिन्‍हें उत्‍तरदायित्‍व दिया गया है, संसाधनों से सशक्‍त बनाया गया और जवबादेही दी गई वे प्रस्पिर्धी संघवाद के प्रभावी वाहक हो सकते हैं और तब वास्‍तव में उप संघवाद की शुरुआत होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement