नई दिल्ली। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए जल्दी ही आधार कार्ड जरूरी होने जा रहा है। खुद केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने इसके संकेत दिए हैं। अंग्रेजी समाचार चैनल ईटी नाउ की खबर के मुताबिक आवासन मंत्री ने कहा है कि प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार इस तरह के सौदों को आधार से जोड़ने पर विचार कर रही है और इसमें यह कदम जल्दी ही उठाया जाएगा।
खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि प्रॉपर्टी सौदों को आधार से जोड़ने पर रियल एस्टेट में कालेधन पर लगाम लगेगी और साथ में बेनामी संपत्तियों को उजागर करने में भी सहायता होगी। उन्होंने कहा कि आधार को प्रॉपर्टी डील के साथ जोड़ना एक अच्छा आइडिया है। हालांकि इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने किसी तरह की घोषणा नहीं की लेकिन यह जरूर कहा कि जल्दी ही इसपर नियम आ सकता है।
सरकार फिलहाल सभी बैंक खातों को आधार के साथ जोड़ रही है, 31 दिसंबर तक बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य है, इसके अलावा फोन नंबर को भी आधार से जोड़ना जरूरी कर दिया गया है, 31 मार्च 2018 तक आप अपने फोन नंबर को आधार नंबर से जोड़ सकते हैं। सरकार ने इससे पहले पीडीएस योजना और एलपीजी कनेक्शन को भी आधार से जोड़ चुकी है।