Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त वर्ष 2015-16 में निजी कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कारोबार में आई गिरावट

वित्‍त वर्ष 2015-16 में निजी कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कारोबार में आई गिरावट

बीते वित्‍त वर्ष में निजी क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में गिरावट के बावजूद उनका मुनाफा बढ़ा है। करीब 3,000 कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर यह तथ्य पता चला।

Abhishek Shrivastava
Published : September 02, 2016 21:36 IST
वित्‍त वर्ष 2015-16 में निजी कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कारोबार में आई गिरावट
वित्‍त वर्ष 2015-16 में निजी कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कारोबार में आई गिरावट

मुंबई। वित्त वर्ष 2015-16 में निजी क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में गिरावट के बावजूद उनका मुनाफा बढ़ा है। रिजर्व बैंक के करीब 3,000 कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर यह तथ्य सामने आया है। पंद्रह साल में पहली बार ऐसा हुआ है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल मिलाकर 2015-16 में परिचालन लाभ 10.2 फीसदी बढ़ा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5.3 फीसदी बढ़ा था। इसकी मुख्य वजह कच्चे माल पर खर्च में भारी कमी है। इस दौरान इन कंपनियों का शुद्ध लाभ 9.3 फीसदी बढ़ा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 0.7 फीसदी घटा था। मुख्य रूप से ऊंचे परिचालन लाभ और निचले कर प्रावधान की वजह से ऐसा हुआ।

बीते वित्त वर्ष में इन कंपनियों की कुल बिक्री 29.98 लाख करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 31.19 लाख करोड़ रुपए रही थी। वहीं दूसरी ओर उनका शुद्ध लाभ बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.82 लाख करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement