नई दिल्ली। जियो ने जिस तरह से फ्री वॉयस कालिंग देकर मोबाइल बिल का झंझट खत्म कर दिया है उसी तरह जियो फोन की मदद से केबल का मासिक बिल भी खत्म हो जाएगा। जो लोग दिन में सिर्फ 4-5 घंटे टेलिविजन देखते हैं उनके लिए तो किसी तरह के केबल कनेक्शन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यानि आप चाहें तो जियो फोन के बाद अपना केबल कनेक्शन काट सकते हैं।
जियो फोन को टेलिविजन से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको टेलिविजन को फोन से जोड़ने वाला डिवायस खरीदना पड़ेगा। डिवायस से फोन को कनेक्ट करने के बाद फोन की सक्रीन टेलिविजन पर दिखेगी। इसके बाद फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आप अपनी मर्जी का चैनल देख पाएंगे। जियो फोन को किसी भी तरह के टेलिविजन से कनेक्ट किया जा सकेगा।