Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कितनी बार भी अपने बैंक के ATM से निकाल सकते हैं पैसा, बैंकों ने 31 दिसंबर तक हटाए सभी शुल्क

कितनी बार भी अपने बैंक के ATM से निकाल सकते हैं पैसा, बैंकों ने 31 दिसंबर तक हटाए सभी शुल्क

ICICI बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों से 11 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंकों के ATM से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क को हटा दिया है।

Ankit Tyagi
Updated : November 11, 2016 11:49 IST
कितनी बार भी अपने बैंक के ATM से निकाल सकते हैं पैसा, बैंकों ने 31 दिसंबर तक हटाए सभी शुल्क
कितनी बार भी अपने बैंक के ATM से निकाल सकते हैं पैसा, बैंकों ने 31 दिसंबर तक हटाए सभी शुल्क

नई दिल्‍ली। 500-1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद आम लोगों की सुविधा के लिए लगातार कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के नए निर्देशों के बाद कई बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक  ने अपने ग्राहकों से 11 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंकों के ATM से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क को हटा दिया है। आपको बता दें कि फिलहाल एक महीने में पांच एटीएम ट्रांजेक्‍शन ही फ्री होती है।

500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन हुआ बंद, अब आपको करना होगा ये काम

इन बैंक ने की घोषणा

  • प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए 31 दिसंबर तक अपने बैंकों के एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क को हटा दिया है।
  • यह फैसला केंद्र सरकार के 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद कर देने के फैसले के बाद लिया है।

इस बैंक ने बढ़ाई क्रेडिट और डेबिट कार्ड की लिमिट

  • आईसीआईसीआई बैंक ने जनता अपने ग्राहकों की क्रेडिट कार्ड की लिमिट में 20 फीसदी इजाफा करने और डेबिट कार्ड के दैनिक खरीदारी की सीमा दोगुना करने का फैसला किया है।

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

बैंकों का समय बढ़ा

  • कई प्रमुख बैंकों ने कहा है कि पुराने नोट जमा करने या एटीएम से पैसा निकालने का शुल्क नहीं लेंगे।
  • केनरा बैंक ने कहा है कि उसकी सभी शाखाएं अगले कुछ दिनों तक रोज दो घंटे अधिक काम करेंगी।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने घोषणा की है कि उनके ब्रांच गुरुवार और शुक्रवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे।
  • देश के सबसे अधिक शाखाओं वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भी शाखाएं शाम छह बजे तक खुली रहेंगे।

यस बैंक के ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा 

  • यस बैंक ने एक बयान में कहा कि यस बैंक के ग्राहक रिजर्व बैंक की सीमाओं के तहत 11 से 20 नवंबर के बीच किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
  • इसी के साथ वह यस बैंक के एटीएम का भी असीमित बार प्रयोग कर सकते हैं। इस अवधि में उन पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

30 दिसंबर तक बदले नोट

  • पीएम मोदी ने कहा था कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में पुराने नोट जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम लोग हासिल कर सकते हैं।
  • इस समय सीमा में नोट नहीं बदलवा पाने वाले लोग 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे। इसके लिए लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।
  • 18 नवंबर तक एटीएम से एक दिन में केवल दो हजार रुपए निकाले जा सकेंगे।
  • वहीं, 19 नवंबर के बाद एटीएम से हर रोज चार हजार रुपये निकाले जा सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement