Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. संबंध सुधारने के लिए मोदी ने किया फोन, शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

चीन के साथ अपने संबंध सुधारने के लिए मोदी ने किया फोन, शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। मोदी ने शी को पांच साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: March 20, 2018 20:34 IST
narendra modi- India TV Paisa
narendra modi

बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। मोदी ने शी को पांच साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। इससे पहले मोदी ने कल चीन की सोशल मीडिया साइट पर शी को बधाई दी थी। 

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी ने कहा कि शी का फिर से चुना जाना दिखाता है कि उन्हें पूरे चीनी राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है। 

मोदी ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर डाले गए एक संदेश में कहा था, ‘‘ प्रिय राष्ट्रपति शी जिनपिंग, आपको दोबारा चीन का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई।’’ 
‘‘ मैं अपने द्विपक्षीय रिश्तों के विकास के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’ 

पिछले हफ्ते 64 साल के शी को चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के 2970 डिप्टी द्वारा एकमत से निर्वाचित किया गया था। शी आजीवन राष्ट्रपति बने रह सकते हैं। वह माओत्से तु्ंग के बाद देश के सबसे ताकतवर नेता के तौर पर उभरे हैं। राष्ट्रपति पद संभालने के अलावा वह सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) और सेना के सर्वेसर्वा हैं। 

पिछले साल सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में 73 दिनों तक कायम रहे गतिरोध के बाद भारत और चीन रिश्ते सुधारने के राजनयिक प्रयास कर रहे हैं। मोदी और शी इस साल जून में चीन के किंगदाओ में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिल सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement